Advertisment

Divya Bharti Death Anniversary: दिव्या भारती की मौत से पूरी तरह से टूट गए थे Shah Rukh Khan, जानें वजह!

ताजा खबर: Divya Bharti Death Anniversary: दिव्या भारती की मौत से शाहरुख खान शॉक्ड रह गए थे. इंटरव्यू में शाहरुख ने दिव्या की मौत की खबर सुनकर हालात के बारे में बताया था.

New Update
Shah Rukh Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shah Rukh Khan On Divya Bharti Death News: दिव्या भारती (Divya Bharti) बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. दिव्या ने अपने करियर में शाहरुख खान (Shahrukh Khan Divya Bharti) के साथ भी फिल्में कीं. दर्शकों ने उनकी और शाहरुख की जोड़ी को काफी सराहा था. हालांकि, 5 अप्रैल 1993 को अचानक दिव्या की मौत (Divya Bharti Death Anniversary)हो गई. दिव्या उस वक्त सिर्फ 19 साल की थीं. दिव्या की मौत बॉलीवुड के लिए एक दुखद घटना थी. दिव्या की मौत की खबर सुनकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी शॉक्ड रह गए थे. एक इंटरव्यू में शाहरुख ने दिव्या की मौत की खबर सुनकर हालात के बारे में बताया था.

शाहरुख खान ने दिव्या भारती को लेकर कही थी ये बात

Shah Rukh Khan and Divya Bharti

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा था, "मुझे लगता है कि दिव्या भारती एक एक्ट्रेस के रूप में अद्भुत थीं. वह एक एक्टर के पूर्ण विपरीत थीं, क्योंकि वह वैसी ही थी जैसे मैंने माना था हालांकि, वह पूरी तरह से मस्ती करने वाली लड़की थी. मुझे याद है कि मैं सी रॉक होटल में फिल्म 'दीवाना' की डबिंग कर रहा था. डबिंग करके जब मैं बाहर निकला तो सामने दिव्या भारती थी . मैंने दिव्या को नमस्ते कहा. फिर दिव्या ने मेरी तरफ देखा और कहा, 'तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं हो, तुम एक संस्था हो. मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ. मैंने कहा वाह. मैं इसे समझ नहीं पाया और जल्दी से जाकर इसका अर्थ पढ़ा और महसूस किया कि इसका एक बड़ा अर्थ है".

दिव्या की मौत के बाद पूरी तरह टूट गए थे शाहरुख

Shah Rukh Khan and Divya Bharti

वहीं बातचीत के दौरान दिव्या भारती की मौत को लेकर शाहरुख ने कहा था कि, "मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं दिल्ली में सो रहा था और वे मेरा गाना 'ऐसी दीवानागी' बजा रहे थे. मुझे लगा कि मैं बहुत बड़ा स्टार बन गया हूं. मुझे नहीं पता था कि मैं बड़ा स्टार कैसे बन सकता हूं. यह फिल्म बहुत बड़ी थी. अचानक ये गाने बजने लगे और मैं सुबह उठा. फिर मुझे दिव्या की मौत के बारे में पता चला. वह खिड़की से गिर पड़ी. यह सबसे बड़ा सदमा था क्योंकि मैं उनके साथ एक और फिल्म करना चाहता था". बता दें दिव्या (Divya Bharti Last Film) की आखिरी फिल्म 1993 में आई 'क्षत्रिय' थी. उनके निधन के बाद 'रंग', 'थोली मुधु' और 'शतरंज' तीनों रिलीज हुई थीं.

film Deewana

शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी सुहाना खान

Shah Rukh Khan and suhana khan

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Workfront) फिल्म 'किंग' (King) में नजर आएंगे. फिल्म किंग में शाहरुख खान के साथ सुहाना खान, अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिका निभाएंगे. किंग में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल अभी तक एक्टर को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं. इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर किंग का निर्माण शाहरुख अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद के प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स के साथ कर रहे हैं. किंग का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध द्वारा किया जा रहा है, जबकि टीम ने एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने के लिए सभी जगह से कुछ बेहतरीन नामों को शामिल किया है.

Tags : bollywood actress divya bharti | Death Anniversary Divya Bharti | divya bharti dies | divya bharti death reason | divya bharti death mystory | divya bharti death date | divya bharti movies

Read More

Tahira Kashyap Breast Cancer Again: ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, Ayushmann Khurrana की वाइफ ने शेयर की जानकारी

Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन

Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत

Jacqueline Fernandez Mother Death: जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का हुआ निधन, इमोशनल दिखे के पिता

Advertisment
Latest Stories