/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/bhushan-kumar-2025-12-05-11-31-33.jpg)
Divya Khosla Kumar:दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस साल की शुरुआत में ऐसी खबरें थीं कि दिव्या खोसला कुमार अपने पति और टी-सीरीज़ के चेयरमैन भूषण कुमार (Bhushan Kumar) से तलाक ले रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इन सभी चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए सच्चाई शेयर की है.
भूषण कुमार से तलाक ले रही है Divya Khosla, एक्ट्रेस ने हटाया सरनेम
‘बॉलीवुड में चारों तरफ मगरमच्छ’- दिव्या खोसला कुमार (Divya Khossla calls Bollywood place filled with crocodiles)
दरअसल, Reddit पर Ask Me Anything करते हुए दिव्या खोसला कुमार ने कहा, “बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा है”. जब एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, “बॉलीवुड में इतनी टॉक्सिसिटी, एक खास तरह दिखने का प्रेशर और ऐसी कई चीज़ों के बीच आप अपनी मेंटल हेल्थ कैसे बनाए रखती हैं? आप मुझे हमेशा बहुत पॉजिटिव और बच्चों जैसी मासूम लगती हैं,” दिव्या ने जवाब दिया, “मुझे खुद लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहाँ चारों ओर मगरमच्छ हैं, और आपको लगता है कि आपको उनसे अपना रास्ता निकालना होगा”.
Divya Khosla kumar ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, Mukesh Bhatt संग लीक की कॉल रिकॉर्डिंग
दिव्या खोसला कुमार ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/divya-khosla-kumar-film-2025-12-05-11-27-36.jpg)
इसके साथ- साथ दिव्या खोसला कुमार ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि सबसे जरूरी बात यह है कि आप खुद के प्रति सच्चे रहें. मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा कभी नहीं बेचूंगी. होता है तो ठीक है, नहीं होता तो भी ठीक है और इससे भी ज़्यादा जरूरी यह है कि जब आप ऊपर पहुंचें तो आपके पास अपने साथ ले जाने के लिए कर्मों की एक अच्छी लिस्ट होनी चाहिए”.
दिव्या खोसला कुमार ने भूषण कुमार से तलाक पर पेश की सफाई (Divya Khosla Kumar on divorce with Bhushan Kumar)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/divya-khosla-kumar-1-2025-12-05-11-27-36.jpg)
वहीं जब एक यूजर ने दिव्या खोसला कुमार से पूछा कि क्या उनका भूषण कुमार से तलाक हो गया है, जो T-Series के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए दिव्या खोसला कुमार नेकहा, “नहीं, लेकिन मीडिया सच में ऐसा चाहता है.”
साल 2005 में की थी दिव्या खोसला और भूषण कुमार ने शादी (Divya Khosla and Bhushan Kumar got married in the year 2005)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/divya-khosla-kumar-2025-12-05-11-28-13.jpg)
बता दें दिव्या खोसला और भूषण कुमार की मुलाकात फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों का प्यार का प्यार परवान चढ़ा. काफी समय बाद दिव्या ने 18 साल पहले 13 फरवरी 2005 को जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में भूषण से शादी कर ली. वहीं कपल का एक बेटा भी हैं. भूषण कुमार दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे हैं.
दिव्या खोसला कुमार का वर्क फ्रंट (Divya Khosla Kumar Workfront)
दिव्या खोसला कुमार को आखिरी बार नील नितिन मुकेश के साथ थ्रिलर-कॉमेडी 'एक चतुर नार' में देखा गया था. एक चतुर नार 12 सितंबर को रिलीज़ हुई थी. एक्ट्रेस ने 'हीरो हीरोइन' (तुषार कपूर के साथ) और एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. दिव्या खोसला कुमार को लेकर कैसी अफवाहें चल रही थीं? (What rumours were circulating about Divya Khosla Kumar?)
खबरें थीं कि दिव्या खोसला कुमार अपने पति भूषण कुमार से तलाक ले रही हैं.
2. क्या दिव्या ने इन तलाक की अफवाहों की पुष्टि की? (Did Divya confirm the divorce rumours?)
नहीं. दिव्या ने साफ कहा कि ये सारी अफवाहें झूठी और बेबुनियाद हैं.
3. दिव्या ने इन चर्चाओं पर क्या प्रतिक्रिया दी? (What did Divya Khosla Kumar say about the speculation?)
उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें पूरी तरह गढ़ी गई हैं और लोगों से अपील की कि फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें.
4. अफवाहों की शुरुआत कैसे हुई? (Why did the rumours begin?)
कुछ सोशल मीडिया बदलावों और अपुष्ट खबरों के कारण ये अटकलें फैलने लगीं.
5. अपनी निजी जिंदगी पर हो रही चर्चा पर दिव्या क्या महसूस करती हैं? (How did Divya react to the public discussion around her personal life?)
उन्होंने निराशा जताई और कहा कि ऐसी गलत खबरें मानसिक रूप से परेशान करने वाली होती हैं.
Tags : divya khosla | Actress Divya Khosla Kumar | Divya Khosla Kumar and Bhushan Kumar | divya khosla kumar latest news | divya khosla kumar latest movie | divya khosla kumar upcoming movie | divya khosla kumar upcoming projects | Bhushan kumar | bhushan kumar latest news | bhushan kumar movies
Dilwale Dulhania Le Jayenge: शाहरुख-काजोल ने लंदन में राज और सिमरन के स्टैचू का किया उद्घाटन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)