Advertisment

Divya Khosla kumar ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, Mukesh Bhatt संग लीक की कॉल रिकॉर्डिंग

ताजा खबर: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सावी' और आलिया भट्ट की 'जिगरा' को लेकर काफी विवाद हुआ था. वहीं अब दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट के फोन कॉल रिकॉर्ड लीक कर दिए हैं.

New Update
Mukesh Bhatt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Divya Khosla Kumar: बॉलीवुड में सावी वर्सेस जिगरा विवाद को लेकर मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt)और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar)के बीच ताजा विवाद सामने आया है. मुकेश ने दिव्या पर इसे पब्लिसिटी स्टंट बताने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में दिव्या ने सोशल मीडिया पर उनकी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पोस्ट की, जिसमें मुकेश अपने पुराने बयान से किनारा करते नजर आए.

Advertisment

करण ने जिगरा-सावी विवाद पर दिव्या को कहा 'मूर्ख',एक्ट्रेस ने दिया जवाब

दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट की कॉल रिकॉर्डिंग की शेयर (Divya Khosla Kumar and Mukesh Bhatt explosive phone conversation goes viral)

आपको बता दें दिव्या खोसला कुमार ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर मुकेश के साथ अपनी बातचीत की रिकॉर्डिंग शेयर की. ऑडियो रिकॉर्डिंग में एक्ट्रेस मुकेश भट्ट से पूछती हैं, "क्या आपने कहा कि मैंने मज़ाकिया हरकत की? क्या मैंने आलिया के जिगरा विवाद का इस्तेमाल करके पब्लिसिटी स्टंट किया?" इस पर मुकेश जवाब देते हैं. मुकेश भट्ट  ने आरोपों से साफ इनकार करते हुए कहा, “न मेरे किसी ने पूछा, न मैंने किसी को बोला. यह फिर से उन लोगों द्वारा बनाया गया है जिनके अपने फायदे हैं.”

'यह सब प्लान किया हुआ है' मुकेश भट्ट (Divya Khosla shares Mukesh Bhatt's call recording) 

Divya Khosla Kumar and Mukesh Bhatt

वहीं दिव्या खोसला कुमार ने बताया कि वह खास तौर पर इसलिए परेशान थीं क्योंकि उनके जन्मदिन पर नेगेटिव रिपोर्ट सामने आईं. मुकेश भट्ट ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए आगे कहा, “बेटा, यह सब प्लान किया हुआ है. यह बात कि यह तुम्हारे जन्मदिन पर हुआ, इसका मतलब है कि कोई तुम्हें चोट पहुंचाना चाहता है और उसने जानबूझकर यह प्लान किया है. सबसे पहले, मुझे नहीं पता था कि यह तुम्हारा जन्मदिन है. और मैं ऐसी हरकत नहीं करता. अब तक तुम मुझे जान गए हो, बेटा”.

Mastiii 4 Movie Review: क्या दर्शकों के दिलों पर खरी उतर पाई एडल्ट-कॉमेडी ‘मस्ती 4’

दिव्या खोसला कुमार ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

Divya Khosla Kumar and Mukesh Bhatt

इसके साथ- साथ फिल्ममेकर मुकेश भट्ट ने आगे कहा कि यह रिएक्शन “दूसरे कैंप” से आया होगा और दिव्या से “इससे ऊपर उठने” की अपील की, और कहा कि उनके पास “आगे एक अच्छा साल प्लान किया हुआ है”. रिकॉर्डिंग शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा, “मैं इस खुलासे से बहुत हैरान हूं. मुझे हाल ही में जो पता चला है वह परेशान करने वाला और दिल तोड़ने वाला है. भारी मन से, मुझे लगता है कि यह सच जनता के सामने लाना ज़रूरी है, खासकर उन सभी कलाकारों और फैंस के लिए जिन्होंने हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हायरार्की, लॉबिंग और गेटकीपिंग के कारण दुख झेला है”.

एक्ट्रेस ने लिखी ये बात

Divya Khosla Kumar

इसके साथ- साथ एक्ट्रेस ने आगे कहा, “बदकिस्मती से, मेरे पास मिस्टर मुकेश भट्ट और मेरे बीच हुई टेलीफोन पर हुई बातचीत को सामने लाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है, ताकि लोग खुद सुन सकें कि कैसे कुछ ग्रुप करियर खराब करने और असली टैलेंट को बाहर करने की कोशिश करते हैं. यह बर्ताव मंज़ूर नहीं है और इसे नॉर्मल नहीं किया जा सकता. अब समय आ गया है कि हम आवाज़ उठाएं. अब समय आ गया है कि हम इंडस्ट्री माफिया को बुलाएं. मैं अपनी आवाज़ उठाऊंगी, और मैं इसके लिए लड़ूंगी”.

120 Bahadur Movie Review: क्या ‘120 बहादुर’ की कहानी दर्शकों पर छोड़ पाई अपनी छाप?

मुकेश भट्ट ने पहले दिया था ये बयान

Divya Khosla Kumar and Mukesh Bhatt

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिव्या खोसला कुमार ने पहले आरोप लगाया था कि जिगरा के मेकर्स ने सावी का प्लॉट चुराया है. हाल ही में लेहरेन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में, मुकेश भट्ट ने उनके दावों को खारिज करते हुए कहा, “दिव्या ने पब्लिसिटी के लिए क्या किया, मुझे इसके बारे में नहीं पता. मीडिया में कुछ अटेंशन पाने के लिए, आप कुछ कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर सकते हैं. हर किसी को पब्लिसिटी चाहिए होती है और पब्लिसिटी के लिए, आपको कुछ कॉन्ट्रोवर्सी चाहिए होती है. आलिया भट्ट एक बड़ी स्टार हैं जिन्हें आइडिया चुराने की ज़रूरत नहीं है. उन्हें यह छिछोरी हरकत करने की ज़रूरत नहीं है”.

जानिए क्या था पूरा मामला

divya kumar khosla statement

साल 2024 में दिव्या खोसला कुमार ने जिगरा के मेकर्स पर उनकी फिल्म सावी की कॉपी करने का आरोप लगाया था. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिव्या खोसला कुमार ने एक खाली थिएटर की तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म के कलेक्शन की आलोचना की थी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, "जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थिएटर पूरी तरह से खाली था...हर जगह सभी थिएटर खाली हो रहे थे, "आलियाभट्ट में सच में बहुत जिगरा है.. खुद ही टिकटें कराइए और फर्जी कलेक्शन की घोषणा कर दीजिए आश्चर्य है कि पेड मीडिया चुप क्यों है".

2024 मे रिलीज हुई थी सावी 

savi

सावी 2024 की भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिनय देव ने किया है और इसका निर्माण मुकेश भट्ट, भूषण कुमार तथा कृष्ण कुमार ने विशेष फिल्म्स तथा टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले किया है. फिल्म में दिव्या खोसला, अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे ने अभिनय किया है.

2024 मे रिलीज हुई थी जिगरा 

jigra

जिगरा 2024 की एक इंडियन हिंदी-लैंग्वेज एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे वासन बाला ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इसे देबाशीष इरेंगबाम के साथ मिलकर लिखा है.इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सौमेन मिश्रा ने वायकॉम18 स्टूडियोज़, धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है. इसमें आलिया भट्ट एक परेशान लड़की का रोल कर रही हैं, जिसे अपने भाई (वेदांग रैना का रोल) को एक विदेशी जेल से छुड़ाना है, क्योंकि उसे एक ऐसे जुर्म के लिए जेल में डाल दिया गया है जो उसने किया ही नहीं है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1: दिव्या खोसला कुमार और मुकेश भट्ट के बीच विवाद क्या है? (What is the controversy between Divya Khosla Kumar and Mukesh Bhatt?)

A1: मुकेश भट्ट ने दावा किया कि दिव्या खोसला कुमार ने सावी बनाम जिगरा विवाद को पब्लिसिटी स्टंट के रूप में बनाया. इसके बाद दिव्या ने इस विवाद पर उनके साथ हुई फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग साझा की.

Q2: ऑडियो रिकॉर्डिंग में क्या है? (What does the audio recording contain?)

A2: ऑडियो में दिव्या ने मुकेश से उनके पुराने बयान पर बात की. बातचीत के दौरान मुकेश अपने पहले दिए गए बयान से पलटते नजर आए.

Q3: दिव्या ने ऑडियो रिकॉर्डिंग क्यों साझा की? (Why did Divya share the audio recording?)

A3: दिव्या ने अपने पक्ष को स्पष्ट करने और मुकेश के आरोपों का जवाब देने के लिए ऑडियो साझा की.

Q4: इस विवाद का फिल्म इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ा? (What impact has this controversy had on the film industry?)

A4: विवाद मुख्य रूप से मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रहा. फिलहाल, इसका कोई बड़ा व्यावसायिक असर नहीं बताया गया.

Tags : divya khosla kumar family | Divya Khosla Kumar movies | Divya Khosla Kumar photos | divya khosla kumar upcoming movie | divya khosla kumar upcoming projects | alia bhatt jigra film | mukesh bhatt news | mukesh bhatt movies

Advertisment
Latest Stories