/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/prithviraj-sukumaran-dulquer-salmaan-2025-09-23-17-00-20.jpeg)
Dulquer Salmaan: मलयालम स्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घरों पर मंगलवार, 23 सितंबर 2025 को कस्टम्स प्रिवेंटिव विंग ने ऑपरेशन नुमखोर के तहत छापेमारी की. यह कार्रवाई भूटान से अवैध रूप से आयात किए गए वाहनों का पता लगाने के उद्देश्य से की गई थी. इसके तहत केरल के कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई.
दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घरों पर कस्टम्स ने की छापेमारी
#WATCH | Kerala: Customs Department conducts checks at multiple locations in the state, including the residences of actors Dulquer Salmaan and Prithviraj Sukumaran in Kochi. These are related to vehicles brought in from Bhutan. Motor Vehicle Department of Kerala has also reached… pic.twitter.com/7Kast4LpD5
— ANI (@ANI) September 23, 2025
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कस्टम विभाग के अधिकारी केरल में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. यह कार्रवाई कर चोरी के लिए फर्जी पंजीकरण के जरिए भूटान से भारत में वाहन लाने वालों का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से की जा रही है. बता दें इस स्पेशल अभियान को ‘ऑपरेशन नुमखोर’ नाम दिया गया है, जिसका भूटानी भाषा में अर्थ ‘वाहन’ होता है. छापेमारी जिन स्थानों पर हो रही है, उनमें पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घर भी शामिल हैं. फिलहाल पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान ने अभी तक प्रेस को संबोधित नहीं किया है और न ही इस बारे में कोई बयान जारी किया है.
कई स्थानों पर कस्टम विभाग पर की छापेमारी
कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड और मलप्पुरम सहित कई स्थानों पर एक साथ कस्टम विभाग की छापेमारी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि भूटान से महंगे वाहनों को पुराने वाहन बताकर बिना कर चुकाए भारत में लाने के मामलों के चलते यह कार्रवाई की जा रही है. अब तक ऐसे करीब 15 उल्लंघन सामने आए हैं. फिल्मी सितारों के घरों पर हो रही छापेमारी को लेकर अधिकारियों का कहना है कि उनके वाहनों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस साल सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली मलयालम फिल्में 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' और 'एल2 एम्पुरान' दीं. मोहनलाल स्टारर 'एल2 एम्पुरान' 2019 की हिट फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है. दुलकर सलमान ने डोमिनिक अरुण की सुपरहीरो फिल्म 'लोका' का निर्माण किया था, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन ने अभिनय किया था. 28 अगस्त को रिलीज़ होने के बाद से सिनेमाघरों में चल रही है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर पर हाल ही में क्या हुआ? (What recently happened at Dulquer Salmaan and Prithviraj Sukumaran’s homes?)
उत्तर: उनके घरों पर कस्टम्स प्रिवेंटिव विंग ने ऑपरेशन नुमखोर के तहत छापेमारी की.
प्रश्न 2: यह छापेमारी किसलिए की गई? (Why was the raid conducted?)
उत्तर: यह कार्रवाई भूटान से अवैध रूप से आयात किए गए वाहनों का पता लगाने के लिए की गई थी.
प्रश्न 3: छापेमारी किन स्थानों पर हुई? (Where were the raids carried out?)
उत्तर: यह छापेमारी केरल के कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड और मलप्पुरम सहित कई स्थानों पर हुई.
प्रश्न 4: ऑपरेशन नुमखोर का अर्थ क्या है? (What does ‘Operation Numkhor’ mean?)
उत्तर: भूटानी भाषा में 'नुमखोर' का अर्थ 'वाहन' होता है.
प्रश्न 5: क्या इनके वाहन दस्तावेजों की जांच की जा रही है? (re their vehicle documents being examined?)
उत्तर: हाँ, कस्टम्स विभाग उनके वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर रहा है.
Read More
Katrina Kaif: विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की घोषणा
HAQ Teaser: Yami Gautam- Emraan Hashmi ने शाहबानो केस की कहानी दिखाई
Mastiii 4 Teaser: विवेक-आफताब संग रितेश की मस्ती वापसी
Tags : Prithviraj Sukumaran | Prithviraj Sukumaran film | Dulquer Salmaan | Dulquer Salmaan films