द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे एड शीरन! कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं इस हफ्ते ब्रिटिश सिंगर एड शीरन शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले मेहमान होंगे. वहीं इस अपकमिंग शो का प्रोमो भी मेकर्स द्वारा जारी कर दिया हैं. By Asna Zaidi 15 May 2024 in ताजा खबर New Update The Great Indian Kapil Show Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर The Great Indian Kapil Show New Promo: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं इस हफ्ते ब्रिटिश सिंगर एड शीरन शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले मेहमान होंगे. वहीं इस अपकमिंग शो का प्रोमो भी मेकर्स द्वारा जारी कर दिया हैं. शाहरुख खान का पॉपुलर डायलॉग बोलते दिखे एड शीरन View this post on Instagram A post shared by Netflix India (@netflix_in) आपको बता दें नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रोमो में एड शीरन ने हिंदी में एक गाना भी गाया और उसके बाद शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का मशहूर डायलॉग बड़े-बड़े देश में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं भी अपने अंदाज में बोला. वहीं प्रोमो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने एड शिरीन के साथ खूब मस्ती की. प्रोमो में कपिल ने मजाक में कहा कि एड उनसे मिलने मुंबई आए हैं. तो सिंगर ने कहा, नहीं. नहीं ऐसा नहीं है. मैं मुंबई देखने आया हूं. उनके जवाब ने कपिल को चौंका दिया और अर्चना पूरन सिंह हंस पड़ीं. वहीं ये एपिसोड 18 मई 2024 को 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. कपिल ने मार्च में किया था एलान we always love your songs @edsheeran but after meeting you we love you more ❤️ 🧸 you are a sweetheart 🫶Can’t wait to show the World the humorous side of yours 🫶 lots of love n best wishes always my friend ❤️🙏 pic.twitter.com/snekMLzyp8 — Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 19, 2024 बता दें इससे पहले कपिल ने मार्च में एड के शो में आने की घोषणा की थी. उस समय, उन्होंने एड के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, "हमें हमेशा आपके गाने पसंद आते हैं @edsheeran लेकिन आपसे मिलने के बाद हम आपको और भी ज़्यादा प्यार करने लगे हैं आप बहुत प्यारे हैं. दुनिया को आपका मज़ाकिया पक्ष दिखाने का इंतज़ार नहीं कर सकते, ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं हमेशा मेरे दोस्त" उस समय, कपिल एड शीरन के सम्मान में आयोजित एक पार्टी में भी शामिल हुए थे. Read More: Rakhi Sawant की अचानक बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में हुई एडमिट जितेंद्र कुमार कॉमेडी स्टारर सीरीज Panchayat Season 3 का ट्रेलर आउट Rohit Shetty ने किया नई संसद का दौरा, निर्देशक ने शेयर की वीडियो बिश्नोई गैंग ने की सलमान से माफी मांगने की मांग, कहा-'मंदिर में आकर..' #The Great Indian Kapil Show #The Great Indian Kapil Show New Promo हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article