/mayapuri/media/media_files/SroMg8eNZsiZFx3b9ogF.png)
Panchayat Season 3
Panchayat Season 3 Trailer Out: अमेज़न प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज के दोनों सीजन लोगों को खूब पसंद आए. वहीं आज 15 मई 2024 को 'पंचायत सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं जिसको गांव की राजनीति के बीच सचिव और रिंकी के बीच थोड़ा प्यार और मनमुटाव देखने को मिल रहा है.
'पंचायत सीजन 3' का मजेदार ट्रेलर रिलीज
/mayapuri/media/post_attachments/86e7a14791a970556f57db8507fb7854770eac977724fe8eb881c5db3aad251e.jpg)
पंचायत सीजन 3 के ट्रेलर की शुरुआत जिले में एक नए सचिव के आने से होती है और वह विधायक को बुलाता है. हालांकि, कुछ परिस्थितियों के कारण पुराने सचिव जितेंद्र कुमार को वापस बुला लिया जाता है. नए सीजन में हर कोई अपनी छवि को ऊपर उठाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि पंचायत चुनाव सिर पर हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसे मैनेज करेंगे और जितेंद्र उनकी कैसे मदद करेंगे.
इस दिन रिलीज होगी 'पंचायत सीजन 3'

पंचायत का सीज़न 3 28 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने जा रहा है. शो में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इस सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है.
पंचायत के दोनों सीजन को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
/mayapuri/media/post_attachments/37405a5d03b0952fca77d1772bc9c5432dffa1809c4e4e51f3e0fd2ff318e470.jpg)
प्राइम वीडियो की शानदार सीरीज में से एक 'पंचायत 3' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इसका पहला सीजन साल 2020 में आया था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला. दो साल बाद 2022 में मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया.
Read More:
Rohit Shetty ने किया नई संसद का दौरा, निर्देशक ने शेयर की वीडियो
बिश्नोई गैंग ने की सलमान से माफी मांगने की मांग, कहा-'मंदिर में आकर..'
Mr & Mrs Mahi के फर्स्ट सॉन्ग को लेकर करण जौहर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
अनुष्का- विराट ने पैपराजी को भेजे गिफ्ट, कपल के बच्चों से जुड़ी है बात
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)