Honey Singh: हनी सिंह ने विवादित बयान को लेकर मांगी माफी
ताजा खबर: हनी सिंह ने दिल्ली कॉन्सर्ट में आपत्तिजनक बयान दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई. सिंगर ने अब एक वीडियो जारी कर ऐसा बयान देने के अपने कारण बताए हैं.
Honey Singh: रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) हाल ही में दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. मंच से ऑडियंस को संबोधित करते हुए उन्होंने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद सिंगर को जमकर ट्रोल किया गया और उनकी कड़ी आलोचना होने लगी. बढ़ते विरोध को देखते हुए हनी सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह बयान किस संदर्भ में दिया गया था और उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने एक आधिकारिक स्टेटमेंट के जरिए अपने शब्दों के लिए माफी भी मांगी और फैंस से उन्हें गलत न समझने की अपील की.
आपको बता दें गुरुवार15 जनवरी को हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक वीडियो और एक लिखा हुआ नोट जारी करके माफी मांगी. अपने वीडियो मैसेज में हनी सिंह ने दावा किया कि उनकी बात को एडिट करके गलत तरीके से पेश किया गया है. अपने बयान में सिंगर ने कहा, "मैं अपने एक वीडियो के बारे में बात करना चाहता हूं जो अभी ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है और जिससे कई लोगों को बुरा लगा है और परेशानी हुई है. जिस तरह से मेरी बातें कही गईं और उसकी वजह से जो गलत बातें सामने आईं, उसके लिए मुझे सच में अफसोस है".
अपनी बात को जारी रखते हुए हनी सिंह ने आगे कहा, "मेरा इरादा कभी किसी को चोट पहुंचाना, बेइज्ज़ती करना या नाराज़ करना नहीं था. घटना से कुछ दिन पहले, मेरी जाने-माने गाइनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से बातचीत हुई थी, जिन्होंने अनप्रोटेक्टेड सेक्स की वजह से युवा पीढ़ी में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिज़ीज़ की बढ़ती चिंताओं के बारे में बताया था. यह बातचीत मेरे साथ रही. नानकू और करुण के शो में गेस्ट के तौर पर, और ऑडियंस में बड़ी संख्या में Gen Z को देखकर, मैंने प्रोटेक्शन की इंपॉर्टेंस के बारे में एक मैसेज देने की कोशिश की, एक ऐसी भाषा में जिसका वे इस्तेमाल करेंगे, जो उनके देखे जाने वाले OTT में इस्तेमाल होती है".
'मैंने यह मैसेज दिया वह गलत था'- हनी सिंह
इसके साथ- साथ हनी सिंह ने कहा, "हालांकि, मुझे बहुत अफसोस है कि जिस तरह से मैंने यह मैसेज दिया वह गलत था और कई लोगों को मंज़ूर नहीं था. मैं उन सभी से दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें दुख पहुंचा है या जिनकी बेइज्जती हुई है. आगे से मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं अपनी बातों और कामों में कहीं ज़्यादा सावधान और जिम्मेदार रहूंगा. योर वन एंड ओनली यो यो हनी सिंह."
आपको बता दें 14 जनवरी कोहनी सिंहनानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से दिल्ली की ठंड को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. सिंगर के इस बयान पर कॉन्सर्ट में मौजूद कुछ लोग हंसते, ताली बजाते और हूटिंग करते नजर आए. (Honey Singh Controversial Statement) हालांकि, जैसे ही इस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यूजर्स ने हनी सिंह की भाषा और बयान की कड़ी आलोचना की, जिसके बाद रैपर को जमकर ट्रोल किया जाने लगा.
हनी सिंह अपने सुपरहिट गानों ‘पार्टी ऑल नाइट’ और ‘चार बोतल वोडका’ के लिए खासे मशहूर हैं. लंबे समय तक काम से दूर रहने के बाद उन्होंने साल 2023 में सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘देसी कलाकार’ के सीक्वल गाने ‘कलास्टार’ से दमदार वापसी की. इन दिनों सिंगर-रैपर अपने म्यूज़िक को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की तैयारी में हैं. उनका ‘माई स्टोरी वर्ल्ड टूर’ 6 फरवरी 2026 से दुबई के कोका-कोला एरिना में शुरू होगा. इसके अलावा हनी सिंह ने हाल ही में अपना नया एल्बम ‘51 ग्लोरियस डेज़’ भी रिलीज़ किया है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. यो यो हनी सिंह किस बात पर ट्रोल हुए? (Why is Yo Yo Honey Singh being trolled?)
हनी सिंह दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान मंच से दिए गए एक आपत्तिजनक बयान की वजह से ट्रोल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Q2. हनी सिंह के बयान पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did people react to his statement?)
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बयान को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई और सिंगर की जमकर आलोचना की.
Q3. क्या हनी सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी? (Did Honey Singh clarify his statement?)
हाँ, ट्रोलिंग बढ़ने के बाद हनी सिंह ने एक वीडियो जारी कर बयान का संदर्भ समझाया और अपनी सफाई दी.
Q4. क्या हनी सिंह ने माफी मांगी? (Did Honey Singh apologize for the controversy?)
जी हाँ, उन्होंने वीडियो के साथ-साथ एक लिखित स्टेटमेंट के जरिए भी अपने बयान के लिए माफी मांगी.
Q5. हनी सिंह ने माफी में क्या कहा? (What did Honey Singh say in his apology?)
उन्होंने कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और अगर उनके शब्दों से किसी को दुख पहुंचा है तो वह इसके लिए खेद प्रकट करते हैं.
Tags : Honey Singh news | honey singh new song | honey singh concert | honey singh concert delhi
Honey Singh: हनी सिंह ने विवादित बयान को लेकर मांगी माफी
ताजा खबर: हनी सिंह ने दिल्ली कॉन्सर्ट में आपत्तिजनक बयान दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई. सिंगर ने अब एक वीडियो जारी कर ऐसा बयान देने के अपने कारण बताए हैं.
Honey Singh: रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) हाल ही में दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. मंच से ऑडियंस को संबोधित करते हुए उन्होंने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद सिंगर को जमकर ट्रोल किया गया और उनकी कड़ी आलोचना होने लगी. बढ़ते विरोध को देखते हुए हनी सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह बयान किस संदर्भ में दिया गया था और उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने एक आधिकारिक स्टेटमेंट के जरिए अपने शब्दों के लिए माफी भी मांगी और फैंस से उन्हें गलत न समझने की अपील की.
Honey Singh: कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह के बयान से भड़के लोग
GenZ ऑडियंस के लिए हनी सिंह ने क्यों दिया था विवादित बयान (Honey Singh shared an apology video on Instagram)
आपको बता दें गुरुवार15 जनवरी को हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक वीडियो और एक लिखा हुआ नोट जारी करके माफी मांगी. अपने वीडियो मैसेज में हनी सिंह ने दावा किया कि उनकी बात को एडिट करके गलत तरीके से पेश किया गया है. अपने बयान में सिंगर ने कहा, "मैं अपने एक वीडियो के बारे में बात करना चाहता हूं जो अभी ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है और जिससे कई लोगों को बुरा लगा है और परेशानी हुई है. जिस तरह से मेरी बातें कही गईं और उसकी वजह से जो गलत बातें सामने आईं, उसके लिए मुझे सच में अफसोस है".
Border 2 Trailer: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का ट्रेलर आउट
हनी सिंह ने मांगी माफी
अपनी बात को जारी रखते हुए हनी सिंह ने आगे कहा, "मेरा इरादा कभी किसी को चोट पहुंचाना, बेइज्ज़ती करना या नाराज़ करना नहीं था. घटना से कुछ दिन पहले, मेरी जाने-माने गाइनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से बातचीत हुई थी, जिन्होंने अनप्रोटेक्टेड सेक्स की वजह से युवा पीढ़ी में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिज़ीज़ की बढ़ती चिंताओं के बारे में बताया था. यह बातचीत मेरे साथ रही. नानकू और करुण के शो में गेस्ट के तौर पर, और ऑडियंस में बड़ी संख्या में Gen Z को देखकर, मैंने प्रोटेक्शन की इंपॉर्टेंस के बारे में एक मैसेज देने की कोशिश की, एक ऐसी भाषा में जिसका वे इस्तेमाल करेंगे, जो उनके देखे जाने वाले OTT में इस्तेमाल होती है".
'मैंने यह मैसेज दिया वह गलत था'- हनी सिंह
इसके साथ- साथ हनी सिंह ने कहा, "हालांकि, मुझे बहुत अफसोस है कि जिस तरह से मैंने यह मैसेज दिया वह गलत था और कई लोगों को मंज़ूर नहीं था. मैं उन सभी से दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें दुख पहुंचा है या जिनकी बेइज्जती हुई है. आगे से मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं अपनी बातों और कामों में कहीं ज़्यादा सावधान और जिम्मेदार रहूंगा. योर वन एंड ओनली यो यो हनी सिंह."
BMC Elections 2026: अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने डाला वोट
हनी सिंह ने दिया था ये आपत्तिजनक बयान (Honey Singh made an objectionable statement)
आपको बता दें 14 जनवरी कोहनी सिंहनानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से दिल्ली की ठंड को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. सिंगर के इस बयान पर कॉन्सर्ट में मौजूद कुछ लोग हंसते, ताली बजाते और हूटिंग करते नजर आए. (Honey Singh Controversial Statement) हालांकि, जैसे ही इस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यूजर्स ने हनी सिंह की भाषा और बयान की कड़ी आलोचना की, जिसके बाद रैपर को जमकर ट्रोल किया जाने लगा.
O Romeo Trailer: Shahid Kapoor की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल
कई सुपरहिट गानों के लिए मशहूर हैं हनी सिंह
हनी सिंह अपने सुपरहिट गानों ‘पार्टी ऑल नाइट’ और ‘चार बोतल वोडका’ के लिए खासे मशहूर हैं. लंबे समय तक काम से दूर रहने के बाद उन्होंने साल 2023 में सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘देसी कलाकार’ के सीक्वल गाने ‘कलास्टार’ से दमदार वापसी की. इन दिनों सिंगर-रैपर अपने म्यूज़िक को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की तैयारी में हैं. उनका ‘माई स्टोरी वर्ल्ड टूर’ 6 फरवरी 2026 से दुबई के कोका-कोला एरिना में शुरू होगा. इसके अलावा हनी सिंह ने हाल ही में अपना नया एल्बम ‘51 ग्लोरियस डेज़’ भी रिलीज़ किया है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. यो यो हनी सिंह किस बात पर ट्रोल हुए? (Why is Yo Yo Honey Singh being trolled?)
हनी सिंह दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान मंच से दिए गए एक आपत्तिजनक बयान की वजह से ट्रोल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Q2. हनी सिंह के बयान पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did people react to his statement?)
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बयान को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई और सिंगर की जमकर आलोचना की.
Q3. क्या हनी सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी? (Did Honey Singh clarify his statement?)
हाँ, ट्रोलिंग बढ़ने के बाद हनी सिंह ने एक वीडियो जारी कर बयान का संदर्भ समझाया और अपनी सफाई दी.
Q4. क्या हनी सिंह ने माफी मांगी? (Did Honey Singh apologize for the controversy?)
जी हाँ, उन्होंने वीडियो के साथ-साथ एक लिखित स्टेटमेंट के जरिए भी अपने बयान के लिए माफी मांगी.
Q5. हनी सिंह ने माफी में क्या कहा? (What did Honey Singh say in his apology?)
उन्होंने कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और अगर उनके शब्दों से किसी को दुख पहुंचा है तो वह इसके लिए खेद प्रकट करते हैं.
Tags : Honey Singh news | honey singh new song | honey singh concert | honey singh concert delhi