/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/junaid-khan-upcoing-movie-2025-07-08-15-24-34.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे (Aamir Khan Son) जुनैद खान ने ओटीटी फिल्म महाराज से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अब वह एक और बड़े प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं. हाल ही में मेकर्स ने उनकी अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसका नाम ‘एक दिन’ होगा. इस फिल्म में जुनैद पहली बार साउथ सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री साई पल्लवी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
‘एक दिन’ फिल्म की हुई घोषणा
जुनैद खान हाल ही में अभिनेत्री खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ फिल्म लवयापा में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. ऐसे में उनके करियर को संवारने की जिम्मेदारी अब खुद आमिर खान ने ली है. आमिर ने फिल्ममेकर मंसूर खान के साथ मिलकर यह नई फिल्म प्रोड्यूस की है. मंसूर और आमिर इससे पहले जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) जैसी हिट फिल्म में भी साथ आ चुके हैं.फिल्म एक दिन एक रोमांटिक थ्रिलर होगी, जिसका निर्देशन सुनील पांडे कर रहे हैं और इसे 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
साई पल्लवी के साथ पहली बार जोड़ी
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें जुनैद पहली बार साउथ की सुपरटैलेंटेड अभिनेत्री साई पल्लवी के साथ नजर आएंगे. साई पल्लवी अपने नैचुरल अभिनय और बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. उनका बॉलीवुड में आना और जुनैद के साथ काम करना इस फिल्म के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा.फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की जानकारी साझा करते हुए बताया कि "एक दिन" जुनैद के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित हो सकती है.
क्यों खास है 'एक दिन' जुनैद के लिए?
फिल्म एक दिन जुनैद खान (Junaid Khan) के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि उनके फिल्मी करियर की दिशा तय करने वाला मोड़ हो सकती है. अगर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आती है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है, तो यह जुनैद के लिए बॉलीवुड में अपने पैर जमाने का अवसर बन सकती है.इसके अलावा, फिल्म में आमिर खान की प्रोडक्शन (AamirKhan Production House) का जुड़ाव और साई पल्लवी (Sai Pallavi News) जैसे नामी कलाकार का होना इसे एक अहम प्रोजेक्ट बना देता है.
दर्शकों को क्या है उम्मीद?
महाराज (Maharaja) से जुनैद ने ओटीटी पर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अब सिल्वर स्क्रीन पर खुद को साबित करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी. वहीं साई पल्लवी के फैंस उन्हें हिंदी फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं.फिल्म की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही है और फैंस को इस नई जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं.
Junaid Khan | junaid khan bollywood debut | Aamir Khan son Junaid Khan | junaid khan news | sai pallavi | sai pallavi latest news | sai pallavi latest updates | south actress sai pallavi | sai pallavi upcoming movies
Read More
Bigg Boss 19 Premiere: 5 महीने का मनोरंजन, Salman Khan संग होगा इस दिन धमाकेदार डिजिटल प्रीमियर!