Advertisment

Ek Din: Sai Pallavi के साथ रोमांस करते नजर आएंगे Junaid Khan

ताजा खबर: Ek Din: जुनैद खान और साई पल्लवी की नई फिल्म ‘एक दिन’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.

New Update
Sai Pallavi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ek Din: आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) की नई फिल्म ‘एक दिन’ (Ek Din) का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. मकर संक्रांति के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म से जुनैद खान और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की, जिसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

Advertisment

Junaid Khan Upcoing movie:Aamir Khan के बेटे जुनैद की नई फिल्म का ऐलान, साउथ एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस

इस दिन रिलीज होगा 'एक दिन' का टीजर (The teaser of 'Ek Din' will be released on this day)

आपको बता दें कि आज,15 जनवरी को आमिर खान प्रोडक्शंस ने 'एक दिन' से जुनैद खान और साई पल्लवी का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में जुनैद और साई दोनों बर्फीले मौसम में साथ घूमते हुए आइसक्रीम का मज़ा लेते दिख रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “ज़िंदगी की भागदौड़ में, प्यार तुम्हें ढूंढ लेगा… एक दिन”. पोस्टर के साथ मेकर्स ने टीज़र और थिएटर में रिलीज की तारीखों की भी घोषणा की. फिल्म का टीज़र 16 जनवरी को रिलीज़ होने वाला है, जिसमें फिल्म की एक झलक मिलेगी, जबकि मूवी 1 मई को थिएटर में आएगी.

BMC Elections 2026: अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने डाला वोट

फैंस हुए एक्साइटेड

इस पोस्टर के सामने आने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में पोस्टर पर अपने रिएक्शन शेयर किए. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “शानदार फर्स्ट लुक, 2000s की वाइब्स दे रहा है.” दूसरे ने लिखा, “वे दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं.” एक यूज़र ने कमेंट किया, “पोस्टर अच्छा लग रहा है.” हालांकि, कुछ फैंस को लगा कि पोस्टर अंजना अंजानी जैसा है. एक ने लिखा, “यह अंजना अंजानी जैसा लग रहा है.”

O Romeo Trailer: Shahid Kapoor की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल

कब रिलीज होगी 'एक दिन' (When will 'Ek Din' release?)

Junaid Khan-Sai Pallavi

सुनील पांडे द्वारा डायरेक्टेड और स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा द्वारा लिखी गई, यह रोमांटिक ड्रामा थाई फिल्म वन डे का रीमेक बताई जा रही है. आमिर खान, मंसूर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म का म्यूज़िक राम संपत ने दिया है और लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं.

Honey Singh: कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह के बयान से भड़के लोग

जुनैद खान और साई पल्लवी का वर्कफ्रंट

जुनैद खान ने 2024 में फिल्म "महाराज" से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वह खुशी कपूर के साथ "लवयापा" में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं साई पल्लवी रणबीर कपूर के साथ 'रामायण' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. 'एक दिन' उनकी दूसरी हिंदी फिल्म होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. फिल्म ‘एक दिन’ किसकी है? (What is the film Ek Din about?)

फिल्म ‘एक दिन’ आमिर खान के बेटे जुनैद खान की नई फिल्म है.

Q2. फिल्म ‘एक दिन’ में लीड एक्ट्रेस कौन हैं? (Who is the female lead in Ek Din?)

इस फिल्म में साई पल्लवी लीड फीमेल रोल में नजर आएंगी.

Q3. ‘एक दिन’ का फर्स्ट लुक कब रिलीज हुआ? (When was the first look of Ek Din released?)

फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज किया गया.

Q4. फिल्म ‘एक दिन’ किस जॉनर की है? (What genre does Ek Din belong to?)

मेकर्स के अनुसार, यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है.

Q5. ‘एक दिन’ की रिलीज डेट क्या है? (Has the release date of Ek Din been announced?)

मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

Tags : junaid khan news | sai pallavi latest updates | sai pallavi latest news | Ramayana

Advertisment
Latest Stories