/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/k5nKVAlt83D9xhx8NmWd.jpg)
Happy Birthday Jeetendra: दिग्गज सुपरस्टार जितेंद्र (Jeetendra) आज, 7 अप्रैल 2025 को अपना 83वां जन्मदिन (Jeetendra Birthday) मना रहे हैं और उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपने अनोखे डांस स्टाइल और शानदार एक्टिंग के चलते जितेंद्र को बॉलीवुड का 'जंपिंग जैक' कहा जाने लगा. जितेंद्र के बर्थडे पर एकता कपूर ने अपने पिता के लिए प्री- बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. बर्थडे पार्टी में जितेंद्र परिवार और अपने दोस्तों के साथ एजॉय किया जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की.
दिग्गज एक्टर दोस्तों और परिवार संग मनाया जन्मदिन
आपको बता दें दिग्गज एक्टर जितेंद्र ने अपने जन्मदिन का जश्न करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाया. मेहमानों की सूची में पटकथा लेखक और लेखक मुश्ताक शेख, अभिनेत्री अनीता हसनंदानी, अभिनेता समीर सोनी और अभिनेत्री नीलम कोठारी जैसे कई नाम शामिल थे. सोशल मीडिया पर जितेंद्र के बर्थडे पार्टी की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. फोटोज में दिग्गज एक्टर अपने परिवार और दोस्तों संग एजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.यही नहीं एकता कपूर ने प्री- बर्थडे की फोटोज को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की.
एकता कपूर ने पिता को दी जन्मदिन की बधाई
वहीं एकता कपूर ने अपने पिता जितेंद्र को जन्मदिन की बधाई दी. एकता कपूर द्वारा शेयर की गई वीडियो में जितेंद्र की बचपन की कुछ ब्लैक एंड व्हाइट झलकियां भी शामिल हैं. हम बर्थडे स्टार की बेटी एकता और बेटे रवि कपूर के साथ कुछ अनमोल पल भी देख सकते हैं. इसके साथ- साथ एकता कपूर ने अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक मेरी ताकत!!!!!! एक शानदार साल हो".
जितेंद्र का करियर (Jeetendra Career)
आपको बता दें कि जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. जितेंद्र ने 1964 में आई फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से लीड हीरो के तौर पर काम करना शुरू किया. फिल्म हिट रही और फिर उन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. जितेंद्र ने कारवां, परिचय, धरम वीर, जुदाई, निशान, सुहागन, स्वर्ग से सुंदर, हिम्मतवाला, थानेदार, तहकीकात, मवाली, खुदगर्ज, तोहफा, मकसद समेत कई फिल्में कीं.
Tags : Bollywood actor Jeetendra | Ekta Kapoor
Read More
Sreeleela Video: श्रीलीला के साथ भीड़ में हुई बदतमीजी, अपने में मगन चल रहे थे कार्तिक आर्यन
Siddhant Das Car Accident: TV सीरियल डायरेक्टर ने शराब पीकर भीड़ में चलाई कार, एक की हुई मौत