/mayapuri/media/media_files/ICKo7fnq6ilVYUBtKD8x.jpg)
Elvish Yadav
ताजा खबर: Rao Sahab Rollin: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं हाल ही में खबरें आई थीं कि एल्विश ने हाल ही में सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न की पिटाई की थी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर भी दर्ज की गई थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा हैं एल्विश और मैक्सटर्न की लड़ाई महज एक पब्लिसिटी स्टंट थी. चलिए जानते हैं इसके पीछे का पूरा सच.
क्या दिखावा थी एल्विश और मैक्सटर्न की लड़ाई?
आपको बता दें यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न जल्द ही एल्विश यादव के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे जिसका टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया हैं. शेयर किए गए टीजर में एल्विश को बंदूक लहराते हुए देखा गया और उन्होंने मैक्सटर्न को थप्पड़ भी मारा. वहीं टीजर को देखने के बाद नेटिजंस का कहना है कि यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट थी. एक यूजर ने टीज़र पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "यह एक सुनियोजित विवाद था".एक अन्य ने टिप्पणी करते हुए लिखा, "प्लांड है सब आब लोगों को जवाब देना चाहिए".
मैक्सटर्न ने एल्विश पर लगाए थे ये आरोप
. #Maxtern be like: Kuch bhi karle "Sorry" nhi bolunga! 🔥
— Barkha (@Barkh_a) March 8, 2024
No doubt Maxtern is not enough capable to fight, But i like that Confidence! 🔥
While #ElvishYadav bsdk tera ghmnd tutega wait n watch.#ArrestElvishYadav#ShameOnElvishYadav
pic.twitter.com/REJjgrzGQn
बता दें कि सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने हाल ही में एल्विश यादव पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था. वीडियो में मैक्सटर्न ने बताया, “भाईसाब, जान से मरने की धमकी दे गए हैं. मैं तो अकेला था. एल्विश भाई साथ में बहुत सारे बंदे लाए थे. तोह इसके मैं पूरा वीडियो सुबह जल्दी से. सब देखो क्या हुआ. हमारे पास भी रिकॉर्डिंग है. मैं तो ठीक हूं बस यहां (होंठ) पर चोट आई है. उन्होंने एक वीडियो बयान में दावा किया, ''ये भी 8 लोगों से लड़ने के बाद आए हैं''. इसके बाद सागर ने एक वीडियो भी ऑनलाइन शेयर किया जिसमें एल्विश उसे थप्पड़ मारते, लात मारते और बेरहमी से पीटते नजर आया.
एल्विश यादव ने पेश की थी सफाई
My Side Of Story. pic.twitter.com/bRDK9Hxvp8
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 9, 2024
इसके बाद एल्विश यादव ने इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए एक वीडियो जारी किया. वीडियो मेंएल्विश ने कहा कि घटना पहले से प्लान थी क्योंकि शिकायतकर्ता सागर ने अपनी बैठक के स्थान पर छिपे हुए माइक्रोफोन और कैमरे लगाए थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि ठाकुर उनके बारे में नेगेटिव पोस्ट साझा करके पिछले आठ महीनों से उन्हें परेशान कर रहे थे.
Read More:
अक्षय- टाइगर की बड़े मियां छोटे मियां का सॉन्ग Wallah Habibi हुआ रिलीज
Akshay Kumar स्टारर बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज!
Salman Khan अपने भतीजे अरहान और निर्वाण को करने जा रहे हैं लॉन्च?
शहनाज गिल के पिता पर लगा सिक्योरिटी कवर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप