/mayapuri/media/media_files/kDKLjayigXWrzOsv9DqX.png)
Elvish Yadav
ताजा खबर: Elvish Yadav Rave Party Case: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ यूट्यूबर ही छाए हुए हैं. फिलहाल यूट्यूबर सांप के जहर से संबंधित मामले को लेकर पुलिस हिरासत में हैं. इस बीच अब इस केस में नोएडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे इस मामले पर सख्ती से पूछताछ की जा रही हैं.
पुलिस ने किया दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav case | Noida Police arrests two more accused named Ishwar and Vinay. Police investigation intensified after the arrest of Elvish Yadav. Ishwar and Vinay both are residents of Haryana: Noida Police
— ANI (@ANI) March 20, 2024
आपको बता दें नोएडा पुलिस ने सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में बुधवार, 19 मार्च 2024 को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ईश्वर और विनय नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक इस केस के चलते एल्विश यादव और पहले गिरफ्तार पांच आरोपियों से हैं.
एल्विश यादव ने कबूल नहीं किया अपना जुर्म
वहीं अभी तक मिली पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, " पूछताछ के दौरान एल्विश यादव ने अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया लेकिन हमारे पास बहुत सारे सबूत हैं। उसके लिए, यह बयान देना था कि उसके पास 'स्वैग' या 'भौकाल' है. वह अपने फैंस के बीच एक ऐसे व्यक्ति के रूप में छवि बनाना चाहता था जो कानून-प्रवर्तन एजेंसियों से बिल्कुल भी नहीं डरता और जो चाहे कर सकता है".
17 मार्च 2024 को एल्विश यादव को किया गया था गिरफ्तार
एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रविवार, 17 मार्च को सांप को जहर देने के एक मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत आपराधिक साजिश के तहत दर्ज किया गया था. वहीं आज 18 मार्च 2024 को एल्विश को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वह 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे.
Read More:
Mirzapur 3: कालीन भैया ने शेयर किया मिर्जापुर 3 का पोस्टर
Kanguva: सूर्या और बॉबी देओल के एक्शन को देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
रामायण के लिए मिले लक्ष्मण, ये टीवी एक्टर बनेगा भगवान राम का छोटा भाई
Elvish Yadav की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोई यूट्यूबर की मां