यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का काम नहीं ले रही हैं. वहीं आज 23 जुलाई 2024 को एल्विश यादव लखनऊ स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुए. यूट्यूबर से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा रही है.
ईडी के सवालों का जबाव देंगे एल्विश यादव
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज ईडी एल्विश यादव से यूट्यूब इंडिया से मिले पैसे और दूसरे ट्रांजेक्शन के बारे में पूछा जा सकता है. सीवीओ अधिकारियों की अगुवाई में की जा रही जांच में सभी विवरणों पर गौर किया जाएगा. बता दें करीब दो हफ्ते पहले एल्विश यादव को ईडी ने सांप के जहर के मामले में तलब किया था, जिसमें बड़ी रकम शामिल है. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं जब यूट्यूबर ईडी कार्यालय पहुंचे, तो प्रेस ने उन्हें घेर लिया और उनसे आरोपों का जवाब देने को कहा. एल्विश ने सवालों को टाल दिया और कहा कि मामला विचाराधीन है और वह इस बारे में बात नहीं करना चाहेंगे.
मार्च में गिरफ्तार हुए थे एल्विश यादव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मार्च में एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांप के जहर के मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया था. वहीं एक हफ्ते बाद यादव को 50,000 के जमानत बांड पर जमानत दे दी गई.
Read More:
कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी के बीच हुई लड़ाई, यूट्यूबर ने दिखाया चाकू
गुलशन देवैया ने जान्हवी कपूर को बताया फिल्म उलझ का मुख्य केंद्र!
सोनाक्षी से शादी के लिए शत्रुघ्न से इजाजत मांगते वक्त कांप रहे थे जहीर
सूर्या के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, Suriya 44 की पहली झलक आई सामने