/mayapuri/media/media_files/WBhBiCdJ2qCwkwkaOd9A.png)
Farida Jalal
ताजा खबर: Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी 'वेलकम' फ्रेंचाइजी (Welcome) की तीसरी किस्त 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To The Jungle) के साथ पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म को लेकर मेकर्स कुछ न कुछ अपडेट शेयर करते रहते हैं. अब फैंस 'वेलकम 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस अब फिल्म में 75 वर्षीय फरीदा जलाल की भी एंट्री हो चुकी हैं.
वेलकम टू द जंगल में कॉमेडी का तड़का लगाएंगी फरीदा जलाल
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/02/farida-jalal.jpg?impolicy=Medium_Resize&w=1200&h=800)
दरअसल, सूत्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि, "फरीदा जलाल आजकल अपनी उम्र के कारण कम प्रोजेक्ट लेती हैं और क्योंकि वह अपने काम को लेकर बहुत सिलेक्टिव हैं, हालांकि, जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो वह इसके लिए तैयार हो गईं और उन्हें लगा कि यह एक फैमिली एंटरटेनमेंट मनोरंजन है. उन्होंने इन सभी सालों में एक चीज बनाए रखी है - वह हमेशा ऐसी फिल्मों में अभिनय करती हैं, जिन्हें पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है, चाहे वह कभी खुशी कभी गम (2001) हो या बत्ती गुल मीटर चालू (2018)".
20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/62e14e7181e34dca3abead53b56b60015d3c54a2d6a6215745004f1bbd1f35a0.jpeg)
'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर और अरशद वारसी जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. फिल्म वेलकम टू द जंगल 20 दिसंबर, 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होगी.
'वेलकम' के दोनों पार्ट को फैंस ने किया था काफी पसंद
/mayapuri/media/post_attachments/52f20316e2f6861cf4a61d287e299ecff1595650805fbff761af307203fdc6b3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/72a775df494ad1da55ae03184e972565d22c785fb52369aff34b9257c997e695.jpg)
अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की सफलता के बाद 'वेलकम 2' बनाई गई, जिसमें जॉन अब्राहम के साथ नाना पाटेकर और अनिल कपूर थे. अब फैंस 'वेलकम 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)