करीना, कृति और तब्बू की 'क्रू' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'U/A' सर्टिफिकेट करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म द क्रू को रिलीज होने में 24 घंटे भी नहीं बचे हैं. वहीं अब द क्रू को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी हैं. इस बीच द क्रू का रनटाइम भी सामने आ चुका हैं. By Asna Zaidi 28 Mar 2024 in ताजा खबर New Update The Crew Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: The Crew: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon)की फिल्म द क्रू (The Crew) को रिलीज होने में 24 घंटे भी नहीं बचे हैं. यह फिल्म 29 मार्च 2024 को रिलील होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं अब द क्रू को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी हैं. इस बीच द क्रू का रनटाइम भी सामने आ चुका हैं. इतने घंटे की होगी द क्रू #Xclusiv… ‘CREW’ RUN TIME… #Crew certified ‘UA’ by #CBFC on 22 March 2024. Duration: 123.32 min:sec [2 hours, 03 min, 32 sec]. #India⭐ Theatrical release date: 29 March 2024.#Tabu #KareenaKapoorKhan #KritiSanon #DiljitDosanjh #KapilSharma pic.twitter.com/9Qlb8lVVIt — taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2024 आपको बता दें कि द क्रू को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट दे दिया हैं. इसका का मतलब है कि इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं, 12 साल से कम उम्र के बच्चे किसी भी उम्र के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं। वहीं अगर हम फिल्म के रनटाइम की करें तो द क्रू 2 घंटे, 3 मिनट की होगी. तीन महिलाओं पर आधारित है द क्रू आपको बता दें कि फिल्म द क्रू में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन के अलावा कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं.यह फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है और एयरलाइन इंडस्ट्री के संघर्षों और कठिनाइयों को पेश करने का प्रयास करती है.ये फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Read More: Heeramandi: संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी' इस दिन OTT पर होगी रिलीज रणबीर कपूर की रामायण में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी ये एक्ट्रेस जमानत मिलने के बाद एल्विश यादव ने किए सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सलमान खान ने अक्षय और टाइगर को दी बधाई #The Crew हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article