Advertisment

Fawad Khan की फिल्म Abir Gulaal भारत के बाद पाकिस्तान में भी हुई बैन, मेकर्स को लगेगा करारा झटका

ताजा खबर: Abir gulaal Ban in Pakistan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Fawad Khan और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' भारत के साथ- साथ अब पाकिस्तान में भी बैन हो गई हैं.

New Update
fawad khan film abir gulaal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Abir gulaal Ban in Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) ने तनाव को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों के बहिष्कार की मांग भी उठ रही हैं. इस विरोध के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan Pakistani Actor)  की भारतीय फिल्म 'अबीर गुलाल' (Abir gulaal) बीच में फंस चुकी हैं. फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में बैन (Abir gulaal Ban in India)  कर दिया गया हैं. इस बीच फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं भारत के बाद अब 'अबीर गुलाल' पाकिस्तान में भी बैन (Abir gulaal Ban in Pakistan) हो गई हैं.

फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल भारत में हुई बैन (Abir Gulaal Ban)

Abir Gulaal Teaser

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "मेकर्स अबीर गुलाल की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का विचार कर रहे हैं. जब तक चीजें ठीक नहीं हो जातीं, तब तक फिल्म की रिलीज को टाला जा सकता है. लेकिन यह कब होगा, यह अनिश्चित है क्योंकि थिएटर अभी पाकिस्तानी एक्टर वाली फिल्म नहीं लेना चाहते हैं". पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद फिल्म अबीर गुलाल वर्चुअल दुनिया में आलोचनाओं का सामना कर रही है और फिल्म के बहिष्कार की मांग की जा रही है

FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों का किया था पूर्ण बहिष्कार

FWICE

पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक बार फिर भारतीय फिल्म उद्योग में सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के पूर्ण बहिष्कार के अपने निर्देश को दोहराया है. FWICE ने कहा, "पहलगाम में हाल ही में हुए हमले के मद्देनजर, FWICE एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या मनोरंजन परियोजनाओं में भाग लेने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बाध्य है. हम अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे. अगर वे फिल्म रिलीज करते हैं तो निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी".

पाकिस्तान में भी बैन हुई अबीर गुलाल

Fawad Khan and vaani kapoor

वहीं पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर सतीश आनंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अबीर गुलाल अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। फिल्म में भारतीय हीरोइन यानी वाणी कपूर हैं, इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी 'अबीर गुलाल' 

Fawad Khan and vaani kapoor

'अबीर गुलाल'  में फवाद खान (Fawad Khan) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) मुख्य भूमिका में हैं. इंडियन स्टोरीज लिमिटेड और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, आरजय पिक्चर्स के सहयोग से, यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अमित त्रिवेदी ने इसके संगीत पर काम किया है. अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और इसमें रिधि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं. यह राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ' से टकराने वाली है. हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को प्रमुख राजनीतिक हस्तियों और उद्योग जगत के नेताओं से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. खासकर महाराष्ट्र में जो इसके बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं. 

Tags : Abir Gulaal Delayed | Actress Vaani Kapoor | Pahalgam Terrorist Attack

Read More:

Dhamaal 4 Latest Update: इस दिन शुरु होगी Dhamaal 4 की जंगल थीम पर आधारित क्लाइमेक्स शूटिंग, नए अपडेट ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

Padma Awards 2025: अजित कुमार, अरिजीत सिंह, शेखर कपूर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला पद्म अवॉर्ड

Shaji N. Karun Death: नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले दिग्गज मलयालम फिल्म निर्माता Shaji N. Karun का हुआ निधन

Preity Zinta Joining BJP: प्रीति जिंटा करेंगी पॉलिटिक्स में एंट्री, बोलीं- मुझे अपने देश की असली कीमत...

Advertisment
Latest Stories