Advertisment

Suriya के बर्थडे पर फिल्म 'कांगुवा' का फर्स्ट सॉन्ग 'फायर' हुआ आउट

ताजा खबर: तमिल एक्टर सूर्या (Suriya) आज 23 जुलाई 2024 को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं 'कांगुवा' मेकर्स  ने 23 जुलाई को सूर्या के जन्मदिन पर फायर सॉन्ग रिलीज किया

New Update
Fire song from Kanguva
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Fire Song: तमिल एक्टर सूर्या (Suriya) आज 23 जुलाई 2024 को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं 'कांगुवा' मेकर्स ने 23 जुलाई को सूर्या के जन्मदिन पर फायर सॉन्ग रिलीज किया. फिल्म 'कांगुवा' का पहला गाना 'फायर' रिलीज कर फैंस को खास सरप्राइज दिया है. लिरिकल वीडियो सॉन्ग में सूर्या लंबे बालों के साथ खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं.

शेर की तरह दहाड़ते दिखे सूर्या 

फिल्म कांगुवा' का सॉन्ग फायर देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित और लिरिक्स विवेका द्वारा लिखे गए हैं और वीएम महालिंगम, सेंथिल गणेश, शेनबागराज और दीप्ति सुरेश द्वारा गाए गए हैं. फायर गाना सूर्या के किरदार को बखूबी दर्शाता है, जो एक बहादुर इंसान है. निर्माता इसे शेर की दहाड़ और आग के तूफान का मिश्रण बता रहे हैं.

खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे बॉबी देओल

आतंक, दहशत शब्द भी लगेगा फीका, 350 करोड़ी फिल्म में फिर विलेन बने लॉर्ड बॉबी,  फर्स्ट लुक देख दहल उठेगा दिल - bobby deol turns tuthless and powerfull in  first look poster

इस साल की शुरुआत में कंगुवा का 50 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें सूर्या को एक शक्तिशाली और निर्दयी योद्धा के रूप में दिखाया गया था. बॉबी देओल ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है, वह भी आदिवासी लुक में नजर आ रहे हैं. टीज़र में दोनों के आमने-सामने होने की झलकियां दिखाई गई हैं. 

10 अक्टूबर को रिलीज होगी 'कांगुवा' 

Kanguva: सूर्या की नई अपकमिंग फिल्म को 'कांगुवा' में अपने हिस्से की शूटिंग  की पूरी देखें तस्वीरें - Todaynewslab

'कांगुवा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो 500 साल पहले हुई एक घटना से वर्तमान को जोड़ती नजर आएगी. नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू और योगी बाबू भी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. स्टूडियो ग्रीन के ज्ञानवेल राजा इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं. कंगुवा 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ReadMore:

कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी के बीच हुई लड़ाई, यूट्यूबर ने दिखाया चाकू

गुलशन देवैया ने जान्हवी कपूर को बताया फिल्म उलझ का मुख्य केंद्र!

सोनाक्षी से शादी के लिए शत्रुघ्न से इजाजत मांगते वक्त कांप रहे थे जहीर

सूर्या के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, Suriya 44 की पहली झलक आई सामने

Advertisment
Latest Stories