/mayapuri/media/media_files/w7Lgr2xD8Wtc5lUGpzIN.png)
Thalapathy Vijay
Thalapathy Vijay Birthday: साउथ के पॉपुलर एक्टर थलपति विजय (Thalapathy Vijay) आज 22 जून 2024 को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं अपने बर्थडे पर थलापति विजय ने फैंस को खास गिफ्ट दिया हैं. एक्टर के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स (GOAT)का टीजर रिलीज किया गया हैं. इस टीजर में थलपति विजय डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद विजय के फैंस बेहद खुश हैं.
एक्शन अवतार में दिखें थलापति विजय
आपको बता दें फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स (GOAT) में विजय ने दोहरी भूमिका निभाई है. टीजर में उन्हें एक्शन अवतार में देखा जा सकता है, जहां उनका एक किरदार बाइक चला रहा है और दूसरा यात्री सीट पर है, क्योंकि वे एक विदेशी स्थान से गुज़र रहे हैं. टीजर में टलने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक एक्शन सीक्वेंस इसे और भी ज्यादा रोमांचक बना रहा हैं. टीजर को विजय के फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है क्योंकि वे उन्हें दोहरी भूमिका निभाते हुए देखकर खुश हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "2 GOAT".एक अन्य फैन ने लिखा, "युवन + VP कभी निराश नहीं करते. लंबे समय के बाद करिश्माई लुक में 2 विजय को देखा".
5 सितंबर 2024 को रिलीज होगी फिल्म
वहीं आज 22 जून 2024 को थलपति विजय के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म चिन्ना चिन्ना कंगाल का एक गाना शाम 6 बजे रिलीज होने जा रहा है. गोट के मेकर्स ने कल ही चिन्ना-चिन्ना कंगाल गाने का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु द्वारा किया जा रहा हैं. फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स (GOAT) 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Goat Teaser
Read More:
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर करण जौहर ने दिया रिएक्शन
पश्मीना रोशन स्टारर इश्क विश्क रिबाउंड ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन!
Bigg Boss OTT 3 कटेस्टेंट शिवानी ने चाकू मारे जाने की घटना को किया याद
थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत ने अन्नू कपूर के कमेंट पर दिया रिएक्शन