Advertisment

Sachin Chandwade Death: सिर्फ 25 की उम्र में खत्म हो गई जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चंदवाडे की ज़िंदगी

ताजा खबर: मराठी सिनेमा और डिजिटल दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘जामताड़ा 2’ (Jamtara 2) में नजर आए युवा अभिनेता सचिन ....

New Update
Sachin Chandwade Death:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: मराठी सिनेमा और डिजिटल दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘जामताड़ा 2’ (Jamtara 2) में नजर आए युवा अभिनेता सचिन चंदवडे (Sachin Chandwade) का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने आत्महत्या कर ली. यह घटना महाराष्ट्र के जळगांव जिले के पारोला तालुका स्थित उंदरखेडे गांव की है.

Advertisment

Read More: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय? बहन पलक ने किया बड़ा खुलासा

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बने एक्टर

जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चंदवाडे

सचिन चंदवडे सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे. वे पुणे आईटी पार्क में काम करते थे. अभिनय उनका बचपन का जुनून था, इसलिए नौकरी के साथ-साथ उन्होंने थिएटर और शॉर्ट फिल्मों में हिस्सा लेना शुरू किया. धीरे-धीरे उन्होंने मुंबई और पुणे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और खुद को एक सशक्त कलाकार के रूप में पहचान दिलाई.

कैसे हुई ये दर्दनाक घटना?

Sachin Chandwade, Jamtara 2 Actor

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना 23 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:30 बजे की है. सचिन ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर आत्महत्या का प्रयास किया. जब परिवार के सदस्यों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद उन्हें धुले के एक बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां 24 अक्टूबर की दोपहर 1:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

Read More:  ‘Jatadhara’ में सोनाक्षी-सुधीर बाबू ने की 24 घंटे की तपस्या?

‘जामताड़ा 2’ से मिली पहचान

jamtara 2

सचिन चंदवडे को लोगों ने नेटफ्लिक्स की सुपरहिट क्राइम सीरीज ‘जामताड़ा सीजन 2’ में देखा था, जिसमें उन्होंने एक सपोर्टिंग रोल निभाया था. उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था. यही शो उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था.सचिन का अगला प्रोजेक्ट ‘असुरवन’ (Asuravan) था, जिसमें वह एक अहम किरदार निभाने वाले थे. फिल्म के निर्देशक सचिन रामचंद्र मंगो हैं और इसमें सचिन का किरदार ‘सोमा’ नाम का है. फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है.सचिन ने अपनी मौत से सिर्फ पांच दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘असुरवन’ से जुड़ी एक पोस्ट साझा की थी. इसमें उन्होंने अपने किरदार ‘सोमा’ का लुक शेयर किया था. उस पोस्ट में कहीं भी मायूसी नहीं दिखी, लेकिन अब उस पर फैंस उनके निधन पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

Jamtara Actor Sachin Chandwade

सचिन की मौत की खबर सुनते ही मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. उनके को-स्टार्स और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा किए हैं. कई लोगों ने लिखा कि “सचिन बेहद प्रतिभाशाली और खुशमिजाज व्यक्ति थे, उन्होंने बहुत जल्द दुनिया को अलविदा कह दिया.”सचिन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव उंदरखेडे में किया गया, जहां परिवार, दोस्त और स्थानीय लोग उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे.

Read More :इस बार टीवी की बड़ी हस्तियों के बीच होगा कॉमेडी और कुकिंग का तड़का

FAQ 

1. सवाल: सचिन चांदवड़े कौन थे?

जवाब: सचिन चांदवड़े एक मराठी एक्टर थे जिन्होंने Netflix की लोकप्रिय सीरीज़ ‘Jamtara 2’ में अभिनय किया था.

2. सवाल: सचिन चांदवड़े की उम्र कितनी थी?

जवाब: उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी.

3. सवाल: सचिन चांदवड़े की मौत कैसे हुई?

जवाब: उन्होंने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.

4. सवाल: यह घटना कब हुई?

जवाब: यह घटना 23 अक्टूबर 2025 को जलगांव जिले के परोला तालुका के अंदर उनके घर में हुई थी.

5. सवाल: क्या सचिन किसी फिल्म में काम कर रहे थे?

जवाब: हां, वे अपनी आने वाली फिल्म ‘Asuravan’ में ‘सोमा’ नामक किरदार निभा रहे थे.

Read More : भारतीय सिनेमा के सदाबहार सितारे प्रदीप कुमार,जिनकी आंखों में था राजाओं का रौब

 Sachin Chandwade Death | Jamtara Season 2

Advertisment
Latest Stories