/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/palak-muchhal-2025-10-27-15-37-53.png)
ताजा खबर: भारतीय क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और संगीतकार पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लंबे समय से दोनों के रिलेशन की चर्चा रही है, और अब लगता है कि यह रिश्ता जल्द ही शादी में बदलने वाला है. हाल ही में, पलाश की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं.
Read More: ‘Jatadhara’ में सोनाक्षी-सुधीर बाबू ने की 24 घंटे की तपस्या?
पलक ने बताया- स्मृति मंधाना से है बेहद खास रिश्ता
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/10/20251027054807_Palak-Muchhal-talks-about-her-bond-with-Smriti-Mandhana-724883.png?impolicy=website&width=770&height=431)
एक इंटरव्यू के दौरान पलक मुच्छल ने बताया कि उनका और स्मृति का रिश्ता बहुत ही प्यारा और गहरा है. उन्होंने कहा —“मेरा और स्मृति मंधाना का रिश्ता मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है. हम दोनों बहुत करीब हैं. मैं उन्हें बहन नहीं कहूंगी, लेकिन वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. मैं उन पर गर्व करती हूं — वो न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं बल्कि एक मजबूत इंसान भी हैं. उनकी सफलता कोई संयोग नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और प्रतिभा का नतीजा है.”पलक ने आगे कहा कि स्मृति मंधाना का दिल बेहद बड़ा है और वो परिवार को बहुत महत्व देती हैं.“वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं. मैं उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती हूं.”
संगीत की दीवानी हैं स्मृति मंधाना
/mayapuri/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/27-10-2025/1200-675-25277779-584-25277779-1761549166630-163016.jpg)
पलक ने बताया कि स्मृति को संगीत बेहद पसंद है और वो खुद भी उनके गानों की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने कहा —“स्मृति को हमेशा म्यूजिक सुनना पसंद है. उनका फेवरेट गाना ‘कौन तुझे’ है, जिसे वो बहुत एंजॉय करती हैं. क्रिकेट और म्यूजिक उनके लिए दो सबसे जरूरी चीजें हैं.”
Read More :इस बार टीवी की बड़ी हस्तियों के बीच होगा कॉमेडी और कुकिंग का तड़का
पलाश मुच्छल ने शादी को लेकर दिया संकेत
/mayapuri/media/post_attachments/media/content/2023/May/09_646dda5e302a0-461832.jpeg)
कुछ समय पहले एक इवेंट के दौरान पलाश मुच्छल ने खुद यह बात स्वीकार की थी कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था —“वो (स्मृति) जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं… बस इतना ही कहना है.”इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा —“मैंने आपको हेडलाइन दे दी.”उनके इस बयान के बाद फैन्स में उत्साह की लहर दौड़ गई थी और अब पलक के बयान से इन खबरों को और मजबूती मिली है.
स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर और व्यस्त शेड्यूल
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2024/oct/Smriti-yh_d-397684.jpg)
वर्तमान में स्मृति मंधाना ICC Women’s World Cup 2025 में व्यस्त हैं, जहां वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान के रूप में खेल रही हैं. खेल के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी अब चर्चा में बनी हुई है.पलाश और स्मृति की मुलाकात 2019 में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार पनपा. जुलाई 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था, जब उन्होंने अपने “5 साल पूरे होने” का जश्न एक केक पोस्ट के जरिए मनाया था.अब जब शादी की खबरें सामने आई हैं, फैन्स बेसब्री से इस जोड़ी के ‘शुभ दिन’ का इंतजार कर रहे हैं.
Read More : भारतीय सिनेमा के सदाबहार सितारे प्रदीप कुमार,जिनकी आंखों में था राजाओं का रौब
FAQ
Q1. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का रिश्ता कब से है?
दोनों साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जुलाई 2024 में उन्होंने अपने रिश्ते को Instagram पर ऑफिशियल किया था.
Q2. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कब होगी?
अभी शादी की सटीक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन पलाश और पलक मुच्छल दोनों ने संकेत दिया है कि शादी बहुत जल्द होने वाली है.
Q3. स्मृति मंधाना और पलाश की मुलाकात कैसे हुई थी?
दोनों की मुलाकात एक म्यूजिक इवेंट में हुई थी, जिसके बाद दोस्ती और फिर प्यार शुरू हुआ.
Q4. पलक मुच्छल का स्मृति मंधाना से क्या रिश्ता है?
पलक मुच्छल, पलाश की बहन हैं. उन्होंने कहा कि स्मृति उनकी बेस्ट फ्रेंड जैसी हैं और परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं.
Q5. स्मृति मंधाना को कौन-सा गाना पसंद है?
स्मृति मंधाना को पलक का गाना “कौन तुझे” बहुत पसंद है.
Read More: मलाइका अरोड़ा ने बताई अपनी असली उम्र?
Smriti Mandhana latest
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)