Advertisment

Sonakshi Sinha: ‘Jatadhara’ में सोनाक्षी-सुधीर बाबू ने की 24 घंटे की तपस्या?

ताजा खबर: बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक शानदार खबर है — सुपरनैचुरल ड्रामा ‘जटाधर (Jatadhara)’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

New Update
‘Jatadhara’
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक शानदार खबर है — सुपरनैचुरल ड्रामा ‘जटाधर (Jatadhara)’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु — दोनों भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. निर्देशक वैंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म पौराणिक कथाओं, तंत्र-मंत्र, प्राचीन श्राप और रहस्यमयी खजाने की खोज जैसी थीम्स को एक साथ जोड़ती है.

Advertisment

Read More :इस बार टीवी की बड़ी हस्तियों के बीच होगा कॉमेडी और कुकिंग का तड़का

 रहस्य और अंधकार की जंग

‘जटाधर’ की कहानी अच्छाई और बुराई के बीच होने वाली जंग पर आधारित है. इसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का क्लाइमैक्स हिस्सा इतना भव्य और शक्तिशाली बताया जा रहा है कि इसे भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्यों में से एक कहा जा रहा है.फिल्म के निर्माताओं के अनुसार, क्लाइमैक्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दर्शक अच्छाई और अंधकार की जंग को अपनी सांसों में महसूस करेंगे. इसमें बड़े-बड़े सेट्स, गहन विजुअल इफेक्ट्स और बेहद जटिल फाइट कोरियोग्राफी का इस्तेमाल किया गया है.

24 घंटे की नॉन-स्टॉप शूटिंग

फिल्म के निर्माता शिविन नारंग ने क्लाइमैक्स सीक्वेंस को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया,“क्लाइमैक्स ‘जटाधर’ की आत्मा है. यहां रोशनी और अंधकार की दो शक्तियां टकराती हैं. हमने इसे इतना रियल और इमोशनल बनाया है कि दर्शक इसकी ऊर्जा को महसूस कर सकें.”उन्होंने आगे कहा,“सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू ने तीन दिनों तक लगातार 24-24 घंटे तक शूटिंग की. उन्होंने खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह झोंक दिया. यह सिर्फ डेडिकेशन नहीं था, यह भक्ति थी. जो उन्होंने किया, वह किसी तपस्या से कम नहीं.”

Read More : भारतीय सिनेमा के सदाबहार सितारे प्रदीप कुमार,जिनकी आंखों में था राजाओं का रौब

ज़हीर इकबाल ने की सोनाक्षी की तारीफ

Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal

‘जटाधर’ के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद सोनाक्षी सिन्हा के पति और अभिनेता ज़हीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के अभिनय की जमकर तारीफ की.ज़हीर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा —“मेरी पत्नी एक बार फिर दुनिया को अपनी वर्सटिलिटी दिखा रही है. मैंने हमेशा कहा था कि उसमें थोड़ा-सा शैतान है, और अब ‘जटाधर’ ने इसे ऑफिशियल कर दिया. टीम को मेरी शुभकामनाएं.”फैंस ने भी सोनाक्षी के इस नए अवतार को खूब सराहा और कहा कि उन्होंने अब तक का सबसे दमदार प्रदर्शन दिया है.

Read More:  मलाइका अरोड़ा ने बताई अपनी असली उम्र?

 फिल्म की टीम और प्रोडक्शन

Jatadhara

‘जटाधर’ को ज़ी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने प्रस्तुत किया है. फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है. सह-निर्माता के रूप में अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा जुड़े हैं.फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय हैं जबकि भविनी गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ी हैं.फिल्म के साउंडट्रैक और ऑडियो डिजाइन का जिम्मा Zee Music Co. ने संभाला है, जो इसे एक रहस्यमयी और इमोशनल टच देता है.

 7 नवंबर को सिनेमाघरों में ‘जटाधर’

7 नवंबर को ‘जटाधर’ की रिलीज के साथ दर्शक एक ऐसी फिल्म देखने जा रहे हैं जिसमें पौराणिक कथाएं, रहस्य, ब्लैक मैजिक और मानव आस्था की सीमाओं को एक साथ जोड़ा गया है.फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है और अब देखना यह होगा कि सिनेमाघरों में यह रहस्यमयी कहानी क्या नया इतिहास रचती है.

FAQ

Q1. ‘जटाधर’ फिल्म कब रिलीज़ होगी?

‘जटाधर’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी.

Q2. ‘जटाधर’ फिल्म में कौन-कौन मुख्य भूमिकाओं में हैं?

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Q3. ‘जटाधर’ फिल्म के निर्देशक कौन हैं?

फिल्म का निर्देशन वैंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है.

Q4. ‘जटाधर’ किस विषय पर आधारित है?

यह फिल्म पौराणिक कथाओं, तंत्र-मंत्र, प्राचीन श्राप और रहस्यमयी खजाने की खोज पर आधारित है, जिसमें अच्छाई और अंधकार की जंग दिखाई गई है.

Q5. ‘जटाधर’ का क्लाइमैक्स इतना खास क्यों बताया जा रहा है?

क्लाइमैक्स सीन को 24 घंटे लगातार तीन दिनों तक शूट किया गया था, जो बेहद भव्य और चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है.

Read More: Diljit Dosanjh पहुंचे ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर, Amitabh Bachchan से मिली झप्पी — फैंस बोले “ये तो ड्रीम क्रॉसओवर है!”

Sudheer Babu, Sonakshi Sinha, Jatadhara, Regional Cinema News, Latest Regional Cinema News | Sonakshi Sonakshi Sinha news | Sonakshi Sinha film | Jatadhara Release Date | Sonakshi Sinha New Film Jatadhara

Advertisment
Latest Stories