Govinda के पैर में लगी गोली, हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

ताजा खबर: गोविंदा के आज 1 अक्टूबर 2024 को पैर में गोली लग गई हैं. वहीं आज सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

author-image
By Asna Zaidi
Govinda
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा के आज 1 अक्टूबर 2024 को पैर में गोली लग गई हैं. वहीं आज सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि एक्टर को कैसे गोली लगी. 

मिस फायरिंग की वजह से हुआ हादसा

आपको बता दें,  मंगलवार की सुबह मुंबई में अपने घर पर कथित तौर पर बंदूक से “गलती से गोली” चलने के बाद एक्टर गोविंदा घायल हो गए. उनके घुटने में गोली लगी है. जिसके बाद गोविंदा को आईसीयू में एडमिट कराया गया है. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में हैं".

एक्टर की ओर से दर्ज नहीं कराई गई हैं शिकायत

Actor-politician Govinda shot in leg by his own revolver, condition stable  - BusinessToday

उनकी पत्नी सुनीता फिलहाल उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं. घायल एक्टर को इलाज के लिए नजदीकी क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और एक्टर का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है और अभिनेता की बंदूक जब्त कर ली है. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी जांच में शामिल हो गए हैं. पुलिस ने कहा कि जब एक्टर की हालत में सुधार होगा तो वे उनका बयान दर्ज करेंगे. वे घटना के समय उनके घर पर मौजूद लोगों का भी बयान दर्ज करेंगे.

गोविंदा का अभिनय करियर

Govinda को लगी गोली, अपनी ही रिवॉल्वर से हुए जख्मी - govinda injured by his  own revolver hero number one latest news

गोविंदा बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने 1980 के दशक के अंत में अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्शन और ड्रामा फिल्मों से की, लेकिन 1990 के दशक में कॉमेडी में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 165 हिंदी भाषा की फिल्मों में अभिनय किया है. 1990 के दशक के आखिर में उन्होंने कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर 1, दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा, बड़े मियाँ छोटे मियाँ, अनाड़ी नंबर 1, हसीना मान जाएगी और जोड़ी नंबर 1 जैसी हिट फ़िल्मों से खुद को एक मेगा कॉमेडी स्टार के रूप में स्थापित किया. उन्होंने 2004 में राष्ट्रीय चुनाव जीता और पाँच साल तक कांग्रेस के सांसद रहे. हाल ही में वे शिवसेना में शामिल हुए हैं.

Read More:

शेफाली, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल ने शुरु की दिल्ली क्राइम 3 की शूटिंग

जूनियर एनटीआर स्टारर Devara ने वीकेंड में किया शानदार कलेक्शन

Mithun Chakraborty को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ को लेकर निर्देशक ने दिया बयान

#govinda
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe