/mayapuri/media/media_files/2025/02/13/ti21edl1B8XbcQWYL0SD.jpg)
Kingdom Teaser: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'वीडी 12' (VD12) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं गौतम तिन्नानुरी (Gowtam Tinnanuri) द्वारा निर्देशित 'वीडी 12' को अब फिल्म का टाइटल भी मिल चुका है जिसका नाम हैं 'किंगडम' (Kingdom). इस बीच अब फिल्म 'किंगडम' का टीजर भी मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं. बता दें फिल्म 'किंगडम' का नाम हिंदी में 'साम्राज्य' (Saamraajya) रखा गया हैं. 'साम्राज्य' के हिंदी टीजर में रणबीर कपूर ने अपनी आवाज दी हैं.
खून खराबा से भरपूर हैं फिल्म का टीजर
'किंगडम: साम्राज्य' के टीजर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है जिसमें कहा गया है, 'भीषण युद्ध कभी रुकने वाला नहीं है, खून की लहरें बह रही हैं, रुक जाओ, थम जाओ या थक जाओ, ये महायुद्ध न रुका है और न कभी रुकेगा. धरती पर हमले होते रहेंगे, लाशें मिट्टी में मिलती रहेंगी. ये विनाश किसके लिए है, ये विद्रोह किसके लिए है? ये महायुद्ध किसके लिए है? रणभूमि से कोई महान सम्राट पैदा हो सकता है, काल चक्र को तोड़कर कोई महान नायक फिर से पैदा हो सकता है'. इस टीजर के विजुअल्स रूह कंपा देने वाले हैं, जहां लोगों के सामने जिंदगियां तबाह होती नजर आती हैं, सेना की फायरिंग दिखती है, कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आते हैं, चारों तरफ सिर्फ लाशें पड़ी नजर आती हैं. इसके बाद विजय की सिनेमाई एंट्री होती है, जिन्हें उनका पुनर्जन्म बताया जा रहा है. आखिर में विजय एक डायलॉग बोलते हैं, 'मैं कुछ भी करूंगा, जरूरत पड़ी तो...सब कुछ जला दूंगा.'
30 मई को रिलीज होगी फिल्म 'किंगडम' (Kingdom Release)
फिल्म 'किंगडम' को गौतम तिन्नानुरी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसका म्यूजिक अनिरुद्ध ने दिया है, जिन्होंने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं.फिल्म में विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, श्रीलीला और केशव दीपक भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. वहीं फिल्म 'किंगडम' 30 मई 2025 में रिलीज होगी. रणबीर कपूर ने फिल्म 'किंगडम' के हिंदी टीजर में अपनी आवाज दी है. जूनियर एनटीआर ने फिल्म 'किंगडम' के तेलुगु टीजर में अपनी आवाज दी है. सूर्या ने फिल्म 'किंगडम' के तमिल टीजर में अपनी आवाज दी है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'किंगडम' (Kingdom OTT Release)
बता दें 'किंगडम' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफोर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने घोषणा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, 'एक ऐसा आदमी जिसकी कोई सीमा नहीं और कोई सीमा नहीं. वीडी12 थिएटर रिलीज के बाद तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रहा है'.
Read More
जयपुर में पहली बार होगा IIFA Awards का आयोजन, शो के टिकट की कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान
Salman Khan की फिल्म Sikandar के साथ रिलीज किया जाएगा Akshay Kumar की Housefull 5 का ट्रेलर!
Ranveer Allahbadia का अश्लील कमेंट Samay Raina पर पड़ा भारी, यूट्यूबर के 4 शोज हुए रद्द