Advertisment

Vijay Deverakonda की फिल्म 'VD12' के हिंदी टीजर में किसकी आवाज है? नाम जानकर आप हो जाएंगे हैरान

ताजा खबर: क्या आप इस बात को जानते है कि Vijay Deverakonda की फिल्म 'वीडी 12' मे हिंदी, तमिल और तेलुगु टीजर में किस एक्टर ने आवाज दी हैं. तो चलिए जानते हैं उन कलाकारों के नाम

New Update
Vijay Deverakonda
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vijay Deverakonda Film VD12: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'वीडी 12' (VD12) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म का टीजर आज, 12 फरवरी को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं फिल्म 'वीडी 12' कई भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. लेकिन क्या आप इस बात को जानते है कि फिल्म 'वीडी 12' मे हिंदी, तमिल और तेलुगु टीजर में किस एक्टर ने आवाज दी हैं. तो चलिए जानते हैं उन कलाकारों के नाम.

'वीडी 12' के हिंदी टीजर में दी रणबीर कपूर ने आवाज

आपको बता दें विजय देवरकोंडा की फिल्म 'वीडी 12' के हिंदी टीजर में एक्टर रणबीर कपूर ने आवाज दी हैं. वहीं विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर रणवीर कपूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक - उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मैं आपका टीजर कर रहा हूं, इससे पहले कि मैं उनसे ऐसा करने के लिए कहता, मैंने अपना वाक्य पूरा किया, मैं अपने पसंदीदा वीओ का हिंदी संस्करण देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. धन्यवाद रणवीर कपूर सबसे बड़ा आलिंगन और प्यार".

जूनियर एनटीआर ने दी तेलुगु टीजर में आवाज

वहीं विजय देवरकोंडा ने तेलुगु में आवाज देने के लिए जूनियर एनटीआर को भी धन्यवाद दिया है. एक्टर ने जूनियर एनटीआर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, कल का अधिकांश समय उनके साथ बिताया. जीवन, समय, सिनेमा के बारे में बातें की. उसी पर हंसे. टीज़र की डबिंग के दौरान बैठे रहे, इसे जीवंत होते देख वह भी उतने ही उत्साहित थे जितने मैं. धन्यवाद @tarak9999 अन्ना एक बेहतरीन दिन के लिए और अपनी पागलपन को हमारी दुनिया में लाने के लिए

सूर्या ने दी तमिल टीजर में आवाज

वहीं सूर्या ने फिल्म 'वीडी 12' के तमिल टीजर में अपनी आवाज दी है. अपना आभार व्यक्त करते हुए विजय ने लिखा, “हर कोई जानता है कि सूर्या अन्ना के लिए मेरे मन में कितना सम्मान और प्यार है. मैं कई वर्षों से उनका फैन रहा हूं. जितना अधिक मैं उन्हें जानता हूं, उतना ही अधिक मैं उनमें बेस्ट एक्टर देखता हूं. वह एक शांत और बुद्धिमान व्यक्ति है. मुझे पता था कि वह मुझे टीजर में आवाज देने से मना नहीं करेंगे, इसलिए मैंने उनसे कहा था कि अगर वह मुझसे कुछ भी मांगें तो मैं मना कर दूं. हालांकि, उन्होंने टीजर के लिए अपनी आवाज दी है".

विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

vijay devarakonda

VD12 का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता गौतम तिन्नानुरी ने किया है.  इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, श्रीलीला और केशव दीपक भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. वहीं फिल्म  'वीडी 12' का टीजर आज, 12 फरवरी 2025 4 बजे रिलीज किया जाएगा.

Read More

पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'

'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna

Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’

विवाद के बाद Ranveer Allahbadia का हुआ ब्रेकअप, कथित गर्लफ्रेंड Nikki Sharma ने शेयर किया रहस्यमयी पोस्ट

Advertisment
Latest Stories