Advertisment

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या और महिका शर्मा ने इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप किया ऑफिशियल!

ताजा खबर: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर माहिका शर्मा के साथ कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

New Update
hardik pandya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद अब उनका नाम मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा  (Maheika Sharma) के साथ जोड़ा जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों को कई बार साथ वक्त बिताते हुए देखा गया है. हालांकि, हार्दिक और माहिका ने अब तक अपने रिश्ते (hardik pandya and mahika sharma Releationship) पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इसी बीच, हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर माहिका शर्मा के साथ कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisment

Hardik Pandya Girlfriend: हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा संग रिलेशन किया कंफर्म

माहिका शर्मा संग समय बिताते दिखे हार्दिक (hardik pandya and mahika sharma)


आपको बता दे मंगलवार, 4 नवंबर को हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अनदेखी और कैंडिड तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में हार्दिक और माहिका शर्मा एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे मूड (Hardik Pandya and Maheika Sharma Photos) में नजर आए. एक फोटो में दोनों कार धोते हुए हंसते और खेलते दिखे, जबकि दूसरी में समुद्र किनारे रोमांटिक पल बिताते नजर आए. फैंस का कहना है कि हार्दिक इन दिनों पहले से ज्यादा खुश और रिलैक्स लग रहे हैं, खासकर जब वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ समय बिता रहे है.  

एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे हार्दिक और माहिका (Hardik Pandya and rumoured girlfriend Maheika Sharma)


इससे एक दिन पहले हार्दिक और माहिका शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया.दोनों अपनी कार से उतरते हुए कैमरे में कैद हुए.


Maheika Sharma: Hardik Pandya और माहिका शर्मा एक साथ आए नजर

कौन हैं माहिका शर्मा?  (Who is Maheika Sharma)

Maheika Sharmaमाहिका शर्मा एक भारतीय फैशन मॉडल हैं.उन्हें IFA मॉडल ऑफ द ईयर, GQ बेस्ट ड्रेस्ड, इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरमॉडल और एले मॉडल ऑफ द सीज़न जैसे सम्मान और पुरस्कार मिले हैं.उन्होंने शोबिज की दुनिया में कदम रखने से पहले (Who is Maheika Sharma) अर्थशास्त्र और वित्त की पढ़ाई की थी.वह कई प्रसिद्ध ब्रांडों से भी जुड़ी हुई हैं, जिनमें यूनिक्लो और तनिष्क शामिल हैं.इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलानी जैसे कुछ सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप पर वॉक किया था.

साल 2024 में हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक से लिया था तलाक (Hardik Pandya- Natasa Stankovic Divorce)

Hardik Pandya Natasa Stankovic

बता दें आपको बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने 18 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने तलाक की पुष्टि की थी. हार्दिक पांड्या और नताशा की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई कर ली. पांड्या और नताशा ने इसी साल मई 2020 में शादी की थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है. इस जोड़े ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र1. हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा का रिश्ता क्या है? (What is the relationship between Hardik Pandya and Mahika Sharma?)

उत्तर: फिलहाल दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी तस्वीरों ने फैंस के बीच चर्चाएं तेज कर दी हैं.

प्र2. क्या हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से अलगाव की पुष्टि की है? (Has Hardik Pandya confirmed his separation from Natasa Stankovic?)

उत्तर: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक और नताशा अब साथ नहीं हैं, हालांकि दोनों ने इस बारे में अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.


प्र3. माहिका शर्मा कौन हैं? (Who is Mahika Sharma?)

उत्तर: माहिका शर्मा एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई टीवी शोज़ और फैशन इवेंट्स में काम किया है.

प्र4. हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की तस्वीरें कहां वायरल हुईं? (Where did Hardik and Mahika’s pictures go viral?)

उत्तर: दोनों की कुछ कैंडिड तस्वीरें हार्दिक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गईं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

प्र5. फैंस की इस नए रिश्ते पर क्या प्रतिक्रिया है? (How are fans reacting to this rumored relationship?)

उत्तर: फैंस हार्दिक और माहिका की केमिस्ट्री को लेकर उत्साहित हैं, कई लोगों ने दोनों को “क्यूट कपल” कहा, जबकि कुछ अभी भी उनकी ऑफिशियल पुष्टि का इंतज़ार कर रहे हैं.

Tags : hardik pandya | hardik pandya and natasha | cricketer Hardik Pandya | hardik pandya girlfriend | Hardik Pandya instagram | Hardik Pandya Dating Mahieka Sharma | Who Is Mahieka Sharma 

HAQ Controversy: फिल्म ‘हक’ पर विवाद, शाह बानो परिवार ने जताई नाराजगी

Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने नारियल फोड़कर किया ‘नागजिला’ शुभारंभ

Advertisment
Latest Stories