Advertisment

Hardik Pandya Girlfriend: हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा संग रिलेशन किया कंफर्म

ताजा खबर: Hardik Pandya Girlfriend: हार्दिक पांड्या ने आखिरकार मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. क्रिकेटर ने कई स्टोरीज शेयर की.

New Update
Hardik Pandya Girlfriend
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Hardik Pandya Girlfriend: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आखिरकार मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. अपने 32वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यानी 11 अक्टूबर को, स्टार ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज शेयर की, जिनमें वह माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री साफ झलक रही है, जिससे फैन्स के बीच उनके रिश्ते की चर्चा और भी तेज हो गई है.

Advertisment

Maheika Sharma: Hardik Pandya और माहिका शर्मा एक साथ आए नजर

बीच पर माहिका संग पोज देते दिखे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya confirms relationship with Mahieka Sharma)

Hardik Pandya

आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और माहिका की तस्वीर को शेयर किया. शेयर की गई पहली पोस्ट में दोनों बीच पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं, हार्दिक ने माहिका (hardik pandya girlfriend) के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. दूसरी तस्वीर में वे नाइट आउट के लिए तैयार हैं. हार्दिक जींस के साथ ओवरसाइज़्ड शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि माहिका ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई है.

Who is Jasmin Walia: कौन हैं हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड, इन सुपरहिट फिल्म में कर चुकी हैं काम

Hardik Pandya

एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे हार्दिक और माहिका (Hardik Pandya and rumoured girlfriend Maheika Sharma)

इससे एक दिन पहले हार्दिक और माहिका शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया.दोनों अपनी कार से उतरते हुए कैमरे में कैद हुए.

कौन हैं माहिका शर्मा?  (Who is Maheika Sharma)

Maheika Sharma

माहिका शर्मा एक भारतीय फैशन मॉडल हैं.उन्हें IFA मॉडल ऑफ द ईयर, GQ बेस्ट ड्रेस्ड, इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरमॉडल और एले मॉडल ऑफ द सीज़न जैसे सम्मान और पुरस्कार मिले हैं.उन्होंने शोबिज की दुनिया में कदम रखने से पहले अर्थशास्त्र और वित्त की पढ़ाई की थी.वह कई प्रसिद्ध ब्रांडों से भी जुड़ी हुई हैं, जिनमें यूनिक्लो और तनिष्क शामिल हैं.इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलानी जैसे कुछ सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप पर वॉक किया था.

साल 2024 में हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक से लिया था तलाक

बता दें आपको बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने 18 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने तलाक की पुष्टि की थी. हार्दिक पांड्या और नताशा की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई कर ली. पांड्या और नताशा ने इसी साल मई 2020 में शादी की थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है. इस जोड़े ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1. हार्दिक पांड्या ने किसके साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है? (Who has Hardik Pandya confirmed his relationship with?)

उ. हार्दिक पांड्या ने मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है.

प्र.2. हार्दिक पांड्या ने अपने रिश्ते की पुष्टि कब की? (When did Hardik Pandya confirm his relationship?)

उ. उन्होंने अपने 32वें जन्मदिन से एक दिन पहले, यानी 11 अक्टूबर को, इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए अपने रिश्ते की पुष्टि की.

प्र.3. हार्दिक पांड्या ने अपने रिश्ते की घोषणा कैसे की? (How did Hardik Pandya announce the relationship?)

उ. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर माहिका शर्मा के साथ कई तस्वीरें और स्टोरीज़ शेयर कीं, जिनसे उनका रिश्ता सार्वजनिक हो गया.

प्र.4. माहिका शर्मा कौन हैं? (Who is Mahika Sharma?)

उ. माहिका शर्मा 24 वर्षीय भारतीय मॉडल हैं, जो अपने मॉडलिंग करियर और सोशल मीडिया उपस्थिति के लिए जानी जाती हैं.

प्र.5. इस घोषणा पर लोगों की प्रतिक्रिया क्या रही? (What was the public’s reaction to the announcement?)

उ. फैंस ने हैरानी के साथ दोनों को बधाई दी. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं.

Tags : hardik pandya | hardik pandya girlfriend | Hardik Pandya instagram | Who Is Mahieka Sharma | Hardik Pandya Dating Mahieka Sharma 

Read More

Deepika Padukone बनीं भारत की फर्स्ट मेंटल हेल्थ एंबेसडर

Varinder Ghuman: सलमान खान के को स्टार वरिंदर घुमन का हार्ट अटैक से निधन

Advertisment
Latest Stories