Advertisment

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग की हनुमान जी की पूजा

ताजा खबर: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या माहिका शर्मा के साथ भक्ति में लीन दखाई दे रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों हनुमान चालीसा गाते दिख रहे हैं.

New Update
Hardik Pandya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Hardik Pandya: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक लेने के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. वहीं अब हार्दिक पांड्या को मॉडल माहिका शर्मा में फिर से प्यार मिल गया है और दोनों ने अक्टूबर 2025 में अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप (hardik pandya and mahika sharma releationship)  से स्वीकार कर लिया. वहीं अब हार्दिक पांड्या माहिका शर्मा के साथ भक्ति में लीन दखाई दे रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों हनुमान चालीसा गाते दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisment

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या और महिका शर्मा ने इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप किया ऑफिशियल!

हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे और गर्लफ्रेंड संग शेयर की तस्वीरें (Hardik Pandya shared pictures with his son and girlfriend)

आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. तस्वीरों में हार्दिक पांड्या टी20 एशिया कप के दौरान लगी अपनी बाईं कोहनी की चोट से उबरने के लिए क्रिकेट का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ अन्य तस्वीरों में, हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य के साथ कुछ सुखद समय बिता रहे हैं. 

Hardik Pandya Girlfriend: हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा संग रिलेशन किया कंफर्म

माहिका शर्मा संग समय बिताते दिखे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya was seen spending time with Mahieka Sharma)

Hardik Pandya

वहीं हार्दिक पांड्या द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में वह और माहिका पारंपरिक आउटफिट में कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड के गालों पर किस  (Hardik Pandya and Maheika Sharma Photos) करते भी नजर आ रहे हैं. एक और वीडियो में दोनों कुछ धार्मिक अनुष्ठान करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह क्लिप उनके दिवाली सेलिब्रेशन की हो सकती है.एक तस्वीर जिसने सबका ध्यान खींचा, उसमें हार्दिक, माहिका को गोद में उठाए मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. 

माहिका शर्मा कौन हैं? (Who is Maheika Sharma)

Maheika Sharma

माहिका शर्मा ने अर्थशास्त्र और वित्त में डिग्री हासिल की और फिर पूर्णकालिक मॉडलिंग और अभिनय में कदम रखा. वह कई संगीत वीडियो, स्वतंत्र फिल्मों और तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो जैसे ब्रांडों के विज्ञापन अभियानों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी जैसे शीर्ष भारतीय डिज़ाइनरों के लिए भी रैंप वॉक किया है. 2024 में माहिका को इंडियन फ़ैशन अवार्ड्स में "मॉडल ऑफ़ द ईयर" पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Maheika Sharma: Hardik Pandya और माहिका शर्मा एक साथ आए नजर

साल 2024 में हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविक से लिया था तलाक (Hardik Pandya- Natasa Stankovic Divorce)

Natasa Stankovic And Hardik Pandya Wedding

बता दें आपको बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने 18 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने तलाक की पुष्टि की थी. हार्दिक पांड्या और नताशा की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई कर ली. पांड्या और नताशा ने इसी साल मई 2020 में शादी की थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है. इस जोड़े ने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा क्यों चर्चा में हैं? (Why are Hardik Pandya and Mahieka Sharma in the news?)

A. हार्दिक पांड्या का माहिका शर्मा को किस करते हुए एक वीडियो/फोटो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Q2. क्या हार्दिक और माहिका अपने रिश्ते को पहले ही सार्वजनिक कर चुके हैं? (Have Hardik and Mahieka already confirmed their relationship?)

A. हाँ, दोनों ने अक्टूबर 2025 में अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार किया था.

Q3. क्या यह वीडियो/फोटो हार्दिक की ओर से साझा किया गया है? (Was the video/photo shared by Hardik himself?)

A. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कंटेंट या तो हार्दिक या माहिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साझा किया गया है.

Q4. फैन्स इस वीडियो पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं? (How are fans reacting to the viral content?)

A. फैन्स मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ आलोचना भी कर रहे हैं.

Q5. क्या हार्दिक पांड्या पहले शादीशुदा थे? (Was Hardik Pandya married before?)

A. हाँ, हार्दिक पांड्या की पहले नताशा स्टेनकोविक से शादी हुई थी.

Tags : hardik pandya and natasha | Who Is Mahieka Sharma | Hardik Pandya Dating Mahieka Sharma 

Advertisment
Latest Stories