Advertisment

Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे ने जयपुर में किया ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का प्रमोशन

ताजा खबर: हर्षवर्धन राणे अपनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का प्रमोशन करने जयपुर पहुंचे थे. वहीं सोनम बाजवा ने उस मशहूर जगह पर उनके विज़िट की एक झलक पोस्ट की.

New Update
Ek Deewane Ki Deewaniyat:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे  (Harshvardhan Rane) और  सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) अपनी अपकमिंग फिल्म एक 'एक दीवाने की दीवानियत' (Ek Deewane Ki Deewaniyat) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को रिलीज होने में कुछ दिन बाकी हैं. बीते दें  हर्षवर्धन अपनी फिल्म का प्रमोशन करने जयपुर पहुंचे थे. वहीं सोनम बाजवा ने उस मशहूर जगह पर उनके विज़िट की एक झलक पोस्ट की और बताया कि एडवांस बुकिंग अब खुल गई है.

Advertisment

Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर आउट

सोनम बाजवा ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम पर विजिट की एक झलक पोस्ट की. सोनम बाजवा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राज मंदिर हर्षवर्धन के लिए दीवाना हो गया! जयपुर, आपने इसे यादगार बना दिया. अब आपकी बारी है अपनी सीट बुक करने की! एक दीवाने की दीवानियत एडवांस बुकिंग अब शुरू". वीडियो में, हर्षवर्धन राणे भारी भीड़ से बातचीत करते, सेल्फी लेते और कुछ टिकट बांटते हुए दिखे.
क्या एक दीवाने की दीवानियत का सीक्वल बन रहा है?

दीवाने की दीवानियत के सीक्वल को लेकर फिल्म डायरेक्टर ने कही ये बात

milap jafri

बता दें एक दीवाने की दीवानियत अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन डायरेक्टर मिलाप ज़वेरी ने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म का सीक्वल बन सकता है। एक इंटरव्यू के दौरान मिलाप जवेरी ने कहा, “इस देश में, खासकर हिंदी फिल्मों में, सीक्वल का स्कोप हमेशा रहता है। मैंने पक्का एक प्लान किया है, लेकिन मैं पहले पार्ट पर ऑडियंस का रिएक्शन देखने के लिए क्यूरियस हूं। मेरे अभी के क्लाइमेक्स की डिमांड को देखते हुए कोई सीक्वल क्यों नहीं बनाएगा? मेरे कुछ विचार हैं”.

21 अक्टूबर को रिलीज होगी 'एक दीवाने की दीवानियत' (Ek Deewane Ki Deewaniyat Locks Diwali Release Date)

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' दिवाली  (Ek Deewane Ki Deewaniyat cast) के मौके पर 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म दीवाने की दीवानियत प्यार, चाहत और दिल टूटने की कच्ची और जटिल परतों को दर्शाती है. बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' से होगा.

Akshay Kumar के डीपफेक वीडियोज को हाईकोर्ट ने हटाने के दिए निर्देश

हर्षवर्धन राणे का वर्कफ्रंट (Harshvardhan Rane Workfront)

Ek Deewane Ki Deewaniyat

हर्षवर्धन राणे की 2016 में आई फिल्म, "सनम तेरी कसम", सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. एक्टर ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक फिल्म 'सिला' पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में करण वीर मेहरा, सादिया खातीब और इप्सिता भी हैं. दूसरी ओर सोनम बाजवा आखिरी बार टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ भी है, जो 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आई.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ क्या है? (What is ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’?)

‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें प्यार, जुनून और भावनाओं की गहराई को दिखाया गया है.

2. इस फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभा रहे हैं? (Who plays the lead role?)

इस फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे हैं, जो अपनी गहरी और इमोशनल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.

3. हर्षवर्धन राणे का किरदार कैसा है? (What kind of character does Harshvardhan Rane play?)

हर्षवर्धन इस फिल्म में एक ऐसे दीवाने प्रेमी का किरदार निभा रहे हैं जिसकी मोहब्बत उसे हद से आगे ले जाती है..

4. फिल्म का जॉनर क्या है? (What is the genre of the film?)

यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें इमोशन, इंटेंस लव और सस्पेंस का मिश्रण देखने को मिलेगा.

Tags : Ek Deewane Ki Deewaniyat Release Date | Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser | Harshvardhan Rane film Ek Deewane Ki Deewaniyat 

Read More

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Advertisment
Latest Stories