Advertisment

Oscar 2026: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई Homebound, करण जौहर ने दी प्रतिक्रिया

ताजा खबर: Homebound: ‘होमबाउंड’ को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. फिल्म की इस बड़ी कामयाबी पर करण जौहर ने खुशी जाहिर की है.

New Update
Homebound
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Homebound: डायरेक्टर नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर इस फिल्म की इस बड़ी कामयाबी पर निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने खुशी जाहिर की है. करण ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और भावनाओं से भरा पल है, जिसे बयां करना आसान नहीं है.

Advertisment

Homebound: क्या होमबाउंड 100 करोड़ की ऑस्कर रेस जीत लेगी?

ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई  होमबाउंड 

homebound

आपको बता दें 16 दिसंबर 2025 को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 12 कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की घोषणा की. होमबाउंड समेत 15 फिल्मों ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जगह बनाई है. (homebound movie imdb) हालांकि, यह फाइनल सिलेक्शन नहीं है. 15 फिल्मों में से सिर्फ टॉप पांच ही फाइनल नॉमिनेशन में पहुंचेंगी.

Vishal Jethwa Homebound: भारत की ऑस्कर एंट्री ‘होमबाउंड’ ने न्यूयॉर्क में अपना अभियान शुरू किया

होमबाउंड के ऑस्कर शॉर्टलिस्टिंग पर करण जौहर ने किया रिएक्ट  (Karan Johar expresses gratitude as Homebound)

Karan Johar

आपको बता दें करण जौहर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा, “हम शॉर्टलिस्ट में आ गए! बहुत बढ़िया टीम होमबाउंड! तुम स्टार हो नीरज घायवान”.

Ikkis: 'इक्कीस' में भांजे Agastya Nanda की एक्टिंग पर Abhishek Bachchan ने लुटाया प्यार

करण जौहर ने शेयर किया नोट

वहीं करण जौहर ने अपनी फिल्म के लिए एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने लिखा "मुझे नहीं पता कि मैं यह कैसे बताऊँ कि मैं होमबाउंड  की जर्नी से कितना प्राउड, खुश और एक्साइटेड हूं... हम सभी धर्मा मूवीज को यह प्राउड और ज़रूरी फिल्म अपनी फिल्मोग्राफी में पाकर बहुत अच्छा लग रहा है... हमारे इतने सारे सपनों को सच करने के लिए नीरज घायवानआपका धन्यवाद... कान्स से लेकर ऑस्कर शॉर्टलिस्ट तक, यह एक बहुत ही शानदार जर्नी रही है! इस खास फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू और टीम को बहुत सारा प्यार!!!!!!!! आगे बढ़ते रहो........ होमबाउंड  अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई होमबाउंड? (Homebound to release on this OTT Plateform?)

आपको बता दें कि, ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर 'होमबाउंड' (Homebound) की फिल्म होमबाउंड 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर (cast of homebound 2025) स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो चुकी हैं. 

Dhurandhar: धुरंधर देखने के बाद प्रीति जिंटा ने की रणवीर-अक्षय की तारीफ

होमबाउंड की कहानी (Homebound Plot)


होमबाउंड की कहानी दो दोस्तों चंदन कुमार (विशाल जेठवा) और मोहम्मद शोएब अली (ईशान खट्टर) की है, जो जातीय और धार्मिक असमानताओं से घिरे मापुर गांव में पले-बढ़े हैं. उनका सपना है पुलिस बल में नौकरी पाना ताकि (Homebound Movie Review) उन्हें सम्मान मिल सके और समाज के तिरस्कार से बचा जा सके. (Homebound Movie Review) परीक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी मुलाकात सुधा भारती (जाह्नवी कपूर) से होती है. परीक्षा में चंदन सफल हो जाता है जबकि शोएब असफल, और यही उनकी दोस्ती पर असर डालता है.(homebound movie true story) परंतु जल्द ही परिणाम पर रोक लग जाती है. इस दौरान चंदन और सुधा का रिश्ता गहराता है. मजबूरी में चंदन और शोएब सूरत की मिल में नौकरी करने लगते हैं,(homebound movie imdb) तभी कोरोना और लॉकडाउन (homebound 2025 reviews) की मार उन्हें घर से दूर और संघर्षों में डाल देती है.

कान्स और टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में छाई होमबाउंड (Homebound at Cannes Film Festival)

ishaan khatter

vishal jethwa janhvi kapoor and ishaan khatter

ishaan khatter

ishaan khatter

ishaan khatter

ishaan khatter

मई में आयोजित इस फेस्टिवल में 'होमबाउंड' को अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में चुना गया था. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म देखने के बाद, दर्शकों ने लगभग नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं. वहीं ईशान खट्टर ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (homebound movie rating) में हिस्सा लिया. फिल्म रिलीज से पहले 'होमबाउंड' ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता था. यह टीआईएफएफ 2025 में पीपल्स चॉइस अवार्ड्स में दूसरे स्थान पर भी रही.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘होमबाउंड’ किस तरह की फिल्म है? (What kind of film is “Homebound”?)

‘होमबाउंड’ एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जो मानवीय रिश्तों, संघर्ष और आत्म-खोज की कहानी बयां करती है.

Q2. ‘होमबाउंड’ के निर्देशक कौन हैं? (Who is the director of “Homebound”?)

फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है.

Q3. ‘होमबाउंड’ की स्टार कास्ट कौन-कौन है? (Who are the main cast members of “Homebound”?)

फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं.

Q4. ‘होमबाउंड’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या पहचान मिली है? (Has “Homebound” received international recognition?)

फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Q5. फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर करण जौहर की प्रतिक्रिया क्या रही? (How did Karan Johar react to the film’s achievement?)

फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने पर करण जौहर भावुक हो गए और उन्होंने इसे गर्व और सम्मान का पल बताया.

Tags : Homebound box office collection | Homebound film | Homebound Release Date

Advertisment
Latest Stories