Advertisment

Diljit Dosanjh के साथ फिर काम करना चाहते हैं Honey Singh, कहा- 'भाई जल्द ही फिर साथ आएंगे'

ताजा खबर: Honey Singh Concert Delhi: लखनऊ में अपने कार्यक्रम के दौरान हनी सिंह ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Diljit Dosanjh and honey singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Honey Singh on Diljit Dosanjh: रैपर हनी सिंह (Honey Singh) इन दिनों अपने मिलियनेयर इंडिया टूर में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में हनी सिंह ने लखनऊ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी. वहीं लखनऊ में अपने कार्यक्रम के दौरान हनी सिंह ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई. 

दिलजीत दोसांझ के संग काम करने पर बोले हनी सिंह

आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हनी सिंह ने लखनऊ में अपने संगीत कार्यक्रम में दर्शकों को संबोधित किया. वायरल वीडियो  में हनी सिंह ने कहा, "दिलजीत भाई के लिए एक बार तालियां! दिलजीत भाई और मैंने आखिरी बार 2011 में एक साथ एक गाना गाया था- लक्क 28. उसके बाद, हम एक गाने पर साथ काम नहीं कर पाए हैं. तो अब, सभी लोग यह वीडियो बनाएं और दिलजीत भाई को टैग करें ताकि यो यो और दिलजीत भाई जल्द ही फिर से साथ आएं".

हनी सिंह ने कही ये बात

 Honey Singh and Diljit Dosanjh

एक हफ्ते पहले हनी सिंह ने मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ का जिक्र किया था. भीड़ को संबोधित करते हुए हनी सिंह ने दिलजीत दोसांझ का जिक्र करते हुए कहा, "हम सब एक परिवार हैं, हम एक हैं. इसलिए, मैं सिर्फ 'पंजाबी आ गया ओए' नहीं कहूंगा. मैं कहूंगा, 'पंजाबी आ गया ओए, मराठी आ गया ओए, गुजराती आ गया ओए, बिहारी आ गया ओए, बंगाली आ गया ओए, मल्लू आ गया ओए... हम एक हैं".

हनी सिंह ने किया था दिलजीत का समर्थन

 Honey Singh and Diljit Dosanjh

हनी सिंह और दिलजीत दोसांझ हमेशा से एक दूसरे के सहयोगी रहे हैं. हाल ही में हनी सिंह ने शराब और हिंसा का संदर्भ देने वाले गीत के बोल बदलने की सलाह के बीच दिलजीत दोसांझ का समर्थन करते हुए उनका बचाव किया. हनी सिंह ने कहा, "वे शराब की दुकानें बंद नहीं कर रहे हैं. उन्हें इसे शराबमुक्त राज्य बनाने दें, और भारत को शराबमुक्त देश बनाने दें. फिर हम इस सब के बारे में बातचीत कर सकते हैं". 

आज दिल्ली में परफॉर्म करेंगे हनी सिंह (Honey Singh Concert Delhi)

हनी सिंह अपने मिलियनेयर इंडिया टूर के लिए भारत का दौरा कर रहे हैं और अब तक लखनऊ और मुंबई में परफॉर्म कर चुके हैं. हालांकि, वे अगली बार 1 मार्च को दिल्ली, 8 मार्च को इंदौर, 14 मार्च को पुणे, 15 मार्च को अहमदाबाद, 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़ और 29 मार्च को जयपुर में परफॉर्म करेंगे. वे 5 अप्रैल को कोलकाता में अपना टूर खत्म करेंगे. इस बीच, दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने नवीनतम गीत, टेंशन का एक वीडियो जारी किया है.

Read More

Alia Bhatt Removes Raha Photos: बेटी राहा की प्राइवेसी के लिए आलिया भट्ट ने उठाया ये कदम, फैंस ने किया सपोर्ट

Tamannaah Bhatia News: क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं तमन्ना भाटिया, एक्ट्रेस ने जारी किया बयान

Kannappa Teaser Out: विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर आउट, महादेव की भूमिका में नजर आएं अक्षय कुमार

Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग रहने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'बेटी जवान है...'

 

Advertisment
Latest Stories