सिंगर-रैपर हनी सिंह इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह: फेमस' को लेकर सुर्खियों में हैं. हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी हैं. वहीं कई साल पहले, रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शाहरुख खान ने यो यो हनी सिंह को एक टूर के दौरान थप्पड़ मारा था. न तो हनी और न ही शाहरुख ने इस बारे में बात की है. वहीं अब हनी सिंह ने खुद इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.
शाहरुख के थप्पड़ कांड पर हनी सिंह ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें हनी सिंह ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उस घटना के बारे में खुलासा किया है जो एक समय में बड़ा विवाद बन गया था. साल 2013 में हनी सिंह ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस को अपनी आवाज दी थी. इसके एक प्रमोशनल टूर के दौरान अफवाह फैली कि हनी सिंह और किंग खान के बीच बहुत बड़ा विवाद हुआ है और झड़प में एक्टर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. अब हनी सिंह ने इन अफवाहों पर खुलासा किया है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था, जबकि शाहरुख खान उनसे बेहद प्यार करते हैं.
शाहरुख को लेकर हनी सिंह ने कही ये बात
हाल ही में उनके जीवन पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह' में रैपर ने आखिरकार इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि आखिर हुआ क्या था और क्यों वह स्टेज पर जाकर परफॉर्म करने के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा, "अब, नौ साल बाद, मैं आपको बताता हूं कि असल में क्या हुआ था. कोई नहीं जानता कि मैं अब आपको कैमरे पर क्या बताने जा रहा हूं. किसी ने अफवाह फैला दी कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मारा. वह आदमी मुझसे प्यार करता है, वह कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाएगा,"
हनी सिंह ने कही ये बात
वहीं हनी सिंह ने आगे बताया, "जब वे मुझे शो के लिए शिकागो ले गए, तो मैंने कहा, 'मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता'. मुझे यकीन था कि मैं उस शो के दौरान मर जाऊंगा. सभी ने मुझसे कहा कि मुझे तैयार हो जाना चाहिए, लेकिन मैंने मना कर दिया. मेरे मैनेजर आए और उन्होंने कहा, 'तुम तैयार क्यों नहीं हो रहे हो?' मैंने कहा, 'मैं नहीं जा रहा'. मैं वॉशरूम गया, एक ट्रिमर लिया और अपने बाल शेव कर लिए. मैंने कहा, 'अब मैं परफॉर्म कैसे करूंगा?' उन्होंने कहा, 'टोपी पहनो और परफॉर्म करो'." हनी ने अपनी कुर्सी पकड़ ली और हिलने से इनकार कर दिया. वह चिल्लाने लगा कि वह परफॉर्म नहीं करना चाहता. "वहां एक कॉफी मग पड़ा था. मैंने उसे उठाया और अपने सिर पर पटक दिया".
हनी सिंह की बहन ने कही थी ये बात
इसके साथ- साथ इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की बहन ने भी इस घटना के बारे में बात की और भावुक हो गईं. "मैं अपने कमरे में थी. उसने मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है. उसने कहा कि क्या तुम स्काइप पर आ सकती हो. और फिर उसने कहा, 'मुझे प्लीज बचा लो, गुड़िया मुझे प्लीज बचा ले'. और फिर उसने फोन काट दिया. मैं (हनी सिंह की पूर्व पत्नी) शालिनी से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी. उसने कहा, 'उसे यह शो करना ही है. तुम उसे यह शो करने के लिए मनाओ'. मैंने कहा कि मैं नहीं कर सकती. उसने मुझसे कहा कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहा है और कुछ बुरा हो रहा है. तीन घंटे तक उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ. तीन घंटे बाद, मुझे बताया गया कि वह अस्पताल में है और उसके सिर में टांके लगे हैं".
Read More
चेन्नई में जन्मी Caitlin बनीं साल 2024 की ‘Miss India USA’
तबला वादक Zakir Hussain अमेरिका में सुपुर्द-ए-खाक
इमरजेंसी को CBFC की मंजूरी मिलने पर Shreyas Talpade ने जाहिर की खुशी
आराध्या के स्कूल फंक्शन में पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं Aishwarya Rai