विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन को गुरुवार कको सैन फ्रांसिस्को में सुपुर्द-ए- खाक कर दिया गया. तालवादक शिवमणि और अन्य ने उनको संगीतमय विदाई दी. उस्ताद को शिवमणि और अन्य ने दी संगीतमय विदाई शिवमणि और अन्य कलाकारों ने तबला वादक को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने ड्रमों पर प्रदर्शन किया. हुसैन का फेफड़ों की बीमारी की वजह से सोमवार को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह 73 वर्ष के थे. उन्हें गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को के फर्नवुड कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन के अंतिम संस्कार में उनके सैकड़ों प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए. शिवमणि औरकई अन्य संगीतकारों ने कब्रिस्तान से थोड़ी दूरी पर ड्रम बजाया. हुसैन ने इस वाद्य में क्रांति ला दी. उन्होंने तबले की थाप को भारतीय शास्त्रीय संगीत की सीमाओं से निकालकर जैज और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत तक पहुंचाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया. ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज ने हुसैन को उनके अत्यंत विनम्र स्वभाव के लिए याद किया. Read More इमरजेंसी को CBFC की मंजूरी मिलने पर Shreyas Talpade ने जाहिर की खुशी आराध्या के स्कूल फंक्शन में पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं Aishwarya Rai Diljit Dosanjh ने अपने खिलाफ जारी की गई एडवाइजरी पर दी प्रतिक्रिया Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म