Advertisment

तबला वादक Zakir Hussain अमेरिका में सुपुर्द-ए-खाक

ताजा खबर: विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन को गुरुवार कको सैन फ्रांसिस्को में सुपुर्द-ए- खाक कर दिया गया. तालवादक शिवमणि और अन्य ने उनको संगीतमय विदाई दी.

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Zakir Hussain
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन को गुरुवार कको सैन फ्रांसिस्को में सुपुर्द-ए- खाक कर दिया गया. तालवादक शिवमणि और अन्य ने उनको संगीतमय विदाई दी.

उस्ताद को शिवमणि और अन्य ने दी संगीतमय विदाई

Zakir Hussain | Tabla maestro Zakir Hussain laid to rest in San Francisco -  Telegraph India

शिवमणि और अन्य कलाकारों ने तबला वादक को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने ड्रमों पर प्रदर्शन किया. हुसैन का फेफड़ों की बीमारी की वजह से सोमवार को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह 73 वर्ष के थे. उन्हें गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को के फर्नवुड कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. 

तबला वादक जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को में सुपुर्द-ए-ख़ाक, तालवादक शिवमणि ने  संगीतमय विदाई दी
विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन के अंतिम संस्कार में उनके सैकड़ों प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए. शिवमणि औरकई अन्य संगीतकारों ने कब्रिस्तान से थोड़ी दूरी पर ड्रम बजाया. हुसैन ने इस वाद्य में क्रांति ला दी. उन्होंने तबले की थाप को भारतीय शास्त्रीय संगीत की सीमाओं से निकालकर जैज और पश्चिमी शास्त्रीय संगीत तक पहुंचाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया. ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज ने हुसैन को उनके अत्यंत विनम्र स्वभाव के लिए याद किया.

Read More

इमरजेंसी को CBFC की मंजूरी मिलने पर Shreyas Talpade ने जाहिर की खुशी

आराध्या के स्कूल फंक्शन में पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं Aishwarya Rai

Diljit Dosanjh ने अपने खिलाफ जारी की गई एडवाइजरी पर दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories