/mayapuri/media/media_files/2024/12/21/EY2mC010aia7QCMeKkja.jpg)
Shreyas Talpade
एक्ट्रेस-फिल्म निर्माता कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' इस समय काफी चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म अगले साल 7 जनवरी 2025 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई है. इस बीच श्रेयस तलपड़े ने 'इमरजेंसी' को सीबीएफसी से मंजूरी मिलने की खुशी जाहिर की हैं.
श्रेयस तलपड़े ने कही ये बात
आपको बता दें श्रेयस तलपड़े ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, "मैं 'इमरजेंसी' के लिए बहुत खुश हूं कि आखिरकार हमें मंजूरी मिल गई क्योंकि यह एक अच्छी फिल्म है जो एक अच्छे विषय पर बनाई जा रही है. कंगना ने बहुत मेहनत और जुनून के साथ फिल्म बनाई है और फिल्म रिलीज होनी चाहिए. निर्माताओं के लिए यह सोचना मुश्किल है कि 'जो कुछ हुआ उसे भूल जाओ' क्योंकि उन्हें वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा है. मैं फिल्म के रिलीज होने और इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि यह एक शानदार फिल्म है".
सिख संगठनों ने इमरजेंसी की रिलीज पर जताई थी आपत्ति
बता दें इस महीने की शुरुआत में सिख संगठनों ने इसकी रिलीज पर आपत्ति जताई थी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और अकाल तख्त ने भी फिल्म पर तत्काल बैन लगाने की मांग की है. उनका दावा है कि यह सिखों के खिलाफ एक कहानी बनाकर उनके चरित्र पर हमला करने की कोशिश करती है. इसके बाद CBFC ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी और कहा कि अगर इसे रिलीज किया गया तो इससे सांप्रदायिक अशांति पैदा होगीइसलिए, फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले एक समीक्षा समिति गठित की गई. समिति ने कंगना रनौत अभिनीत फिल्म में कट और उचित संशोधन का सुझाव दिया. 30 सितंबर को सुनवाई के दौरान ज़ी एंटरटेनमेंट का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता शरण जगतियानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि कंगना रनौत ने उन्हें उन संशोधित बदलावों के बारे में सूचित किया है जो सीबीएफसी फिल्म में करना चाहता था. उन्होंने कहा कि इस मामले पर कंगना और सीबीएफसी के बीच सहमति और चर्चा हो चुकी है.
17 जनवरी को रिलीज होगी इमरजेंसी
कंगना रनौत द्वारा लिखित और निर्देशित ‘इमरजेंसी’ में उनके अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, फ़िल्म का संगीत संचित बलहारा और जी वी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More
Influencers Awards 2024 में कार्तिक, उर्फी और शालिनी ने दिखाए जलवे
आराध्या के स्कूल फंक्शन में पति अभिषेक बच्चन संग दिखीं Aishwarya Rai
Diljit Dosanjh ने अपने खिलाफ जारी की गई एडवाइजरी पर दी प्रतिक्रिया
Devoleena Bhattacharjee बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म