/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/56th-international-film-festival-of-india-begins-2025-11-20-18-06-51.jpg)
IFFI 2025: 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025 (56th International Film Festival of India 2025) आज, 28 नवंबर को गोवा के पणजी में भव्य तरीके से शुरू हो गया. उद्घाटन समारोह (IFFI 2025) में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, डायरेक्टर शेखर कपूर और तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने मिलकर इफ्फी 2025 के वेव्स फिल्म बाजार का शुभारंभ किया. 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में दुनिया भर की चुनिंदा और बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, जहां सिनेमा प्रेमी अंतरराष्ट्रीय स्तर की रचनाओं का लुत्फ उठा सकेंगे.
Homebound OTT Release: कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ईशान खट्टर-विशाल जेठवा की होमबाउंड!
IFFI में दिखाई जाएंगी अनुपम खेर की चार फिल्में (Four Films of Anupam Kher to be screened at IFFI)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/56th-international-film-festival-2025-2025-11-20-17-47-54.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/56th-international-film-festival-2025-11-20-17-47-54.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में एक्टर अनुपम खेर के लिए खास खुशी का मौका है, क्योंकि इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में उनकी चार फिल्मों की स्क्रीनिंग होने जा रही है. इनमें ‘तन्वी द ग्रेट’, ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘1942: ए लव स्टोरी’ और ‘कैलोरी’ शामिल हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/anupam-kher-2025-11-20-17-56-46.webp)
अनुपम खेर ने अपनी फिल्मों को लेकर जाहिर की खुशी (Anupam Kher expressed happiness about his films)
#WATCH | Panaji, Goa: At the 56th IFFI 2025, Actor Anupam Kher says, "... There are certain achievements in life that make you humble, and this is one of them. My three films are being screened here at the 56th Goa International Film Festival: Tanvi the Great, directed by me;… pic.twitter.com/RDKbCp9fCE
— ANI (@ANI) November 20, 2025
वहीं अनुपम खेर ने अपनी फिल्मों को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, "गोवा में 56वें ​​इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में तीन फिल्मों का होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मुझे नहीं पता कि किसी और एक्टर को ऐसा मौका मिला है या नहीं. हमारी होम प्रोडक्शन 'तन्वी द ग्रेट' और 'द बंगाली फाइल्स' इंडियन पैनोरमा सेक्शन में दिखाई जाएंगी, जबकि 'कैलोरी' इंटरनेशनल सेक्शन का हिस्सा है. यह बहुत बड़ा सम्मान और बहुत अच्छी फीलिंग है. इन तीनों फिल्मों में अलग-अलग परफॉर्मेंस हैं."
अनुपम खेर ने शेयर किया था पोस्ट
इससे पहले अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खबर अनाउंस की. उन्होंने कहा, "बहुत कम एक्टर्स को ऐसे फेस्टिवल में इतना अलग-अलग तरह का और ज़रूरी काम दिखाने का मौका मिलता है, जहां सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल (international film festival of india iffi 2025) पर सेलिब्रेट किया जाता है! मेरे 41 साल (अब तक) के करियर और 549 फिल्मों में, यह निश्चित रूप से एक शानदार साल लग रहा है! तो आप सभी से GOA में मिलते हैं! चलिए @iffigoa पर सिनेमा की स्पिरिट को सेलिब्रेट करते हैं! जय हो! कुछ भी हो सकता है".
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/calorie-film-2025-11-20-17-54-10.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/tanvi-the-great-2025-11-20-17-54-10.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/the-bengals-files-2025-11-20-17-54-10.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/194-2-love-story-2025-11-20-17-56-07.jpg)
Armaan Malik: अमाल–अरमान के इमोशनल मिलन पर बोले पिता डब्बू मलिक
कमल हासन ने कही ये बात
Chennai | On his film 'Amaran' nominated for the prestigious Golden Peacock Award at International Film Festival of India (IFFI), Goa, Actor & MP Actor Kamal Haasan says, "The film Amaran has been selected for an international award, and I received the invitation from the Central… pic.twitter.com/7EB4qcmUE8
— ANI (@ANI) November 20, 2025
गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में जाने-माने गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई अपनी फिल्म 'अमरन' पर एक्टर और MP कमल हासन के बारे में बात करते हुए कहा, "फिल्म अमरन को एक इंटरनेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया है, और मुझे सेंट्रल गवर्नमेंट से इनविटेशन मिला है. मैं इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं....पॉलिटिक्स अलग है, लेकिन जब देश को रिप्रेजेंट करने वाले सिनेमा की बात आती है, तो यह अपनी अलग पहचान बनाता है. अमरन देश के लिए बनी फिल्म है. हमारा मकसद देश के प्रति सम्मान दिखाना है. मेरा सपना हमेशा से ऐसी फिल्में बनाने का रहा है जिनमें तीनों आर्म्ड फोर्सेस हों. मेरे सिनेमा को जो सम्मान मिलता है, वही सम्मान मेरे देश को भी मिलता है. यहां पॉलिटिक्स को मिक्स नहीं करना चाहिए."
IFFI में दिखाई जाएंगी इतनी 240 फिल्में
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/56th-international-film-festival-2025-11-20-17-49-23.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/56th-international-film-festival-2025-2025-11-20-17-49-23.jpg)
20 से 28 नवंबर तक होने वाले 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 81 देशों की 240 से ज़्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी. इस साल के IFFI में 13 वर्ल्ड प्रीमियर, चार इंटरनेशनल प्रीमियर और 46 एशियन प्रीमियर शामिल होंगे.
Q1. इफ्फी 2025 कब और कहाँ आयोजित हो रहा है? (When and where is IFFI 2025 taking place?)
इफ्फी 2025 गोवा के पणजी में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है.
Q2. इफ्फी 2025 का उद्घाटन किसने किया? (Who inaugurated IFFI 2025?)
उद्घाटन अनुपम खेर, शेखर कपूर और नंदमुरी बालकृष्ण ने किया.
Q3. इस साल इफ्फी में क्या खास है? (What is special about IFFI 2025?)
दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग, फिल्म बाजार, मास्टरक्लास और पैनल डिस्कशन इफ्फी 2025 की मुख्य विशेषताएं हैं.
Q4. अनुपम खेर की कितनी फिल्में इफ्फी 2025 में प्रदर्शित होंगी?
उनकी चार फिल्में—तन्वी द ग्रेट, द बंगाल फाइल्स, 1942: ए लव स्टोरी और कैलोरी—स्क्रीन की जाएंगी.
Q5. क्या आम लोग फेस्टिवल में भाग ले सकते हैं? (How many films of Anupam Kher are being screened at IFFI 2025?)
हाँ, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आम लोग भी फेस्टिवल की स्क्रीनिंग्स और इवेंट्स में शामिल हो सकते हैं.
Q6. इफ्फी का आयोजन कौन करता है? (Can the general public attend IFFI?)
इफ्फी का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और गोवा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.
Tags : IFFI 2025 Celebrities
Family Man Season 3 Release Date: ‘द फैमिली मैन 3’ इस दिन OTT पर होगी रिलीज
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)