/mayapuri/media/media_files/6NQXH6IfRHe9EZ0YhW5G.png)
Jacqueline Fernandez
ताजा खबर: Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जेल के अंदर से उन्हें परेशान करने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. मिली जानकारी के मुताबिक जैकलीन ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के पास मामला दर्ज कराया.
जैकलीन फर्नांडिस ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत दर्ज
आपको बता दें कुछ दिन पहले पुलिस प्रमुख को भेजे गए पत्र में जैकलीन फर्नांडिस ने कहा, “मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूं, जिसने खुद को अनजाने में एक ऐसे मामले में उलझा हुआ पाया है, जिसका कानून के शासन और हमारी न्यायिक प्रणाली की पवित्रता पर दूरगामी प्रभाव पड़ता है. स्पेशल सेल द्वारा दर्ज एक मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में, मैं मनोवैज्ञानिक दबाव और लक्षित धमकी अभियानों की भीषण अग्निपरीक्षा के बीच आपको लिख रही हूं".
जैकलीन की सुरक्षा को है खतरा?
पुलिस प्रमुख और अपराध शाखा के विशेष आयुक्त को भेजे गए एक ईमेल में, जैकलीन ने उनसे मामले का तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह किया. उनका कहना है कि इससे न केवल उनकी सुरक्षा को ख़तरा है, बल्कि कानूनी प्रक्रियाओं की अखंडता भी ख़तरे में है. पत्र में कहा गया है, “खुद को सुकेश बताने वाला एक आरोपी मंडोली जेल में सलाखों के पीछे बैठा है और सार्वजनिक रूप से मुझे डराने-धमकाने की धमकी दे रहा है”. जैकलीन ने इसमें कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि वह महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत एक मामले में 'अभियोजन पक्ष के गवाह' हैं.
ये है पूरा मामला!
बता दें पिछले साल दिसंबर 2023 में जैकलीन ने सुकेश को उसे पत्र, संदेश या बयान भेजने से रोकने के लिए निर्देश मांगने के लिए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया था. वहीं जैकलीन सुकेश से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा जांच में गवाह हैं.
Read More-
शेखर कपूर ने फिल्म मिस्टर इंडिया 2 की स्क्रिप्ट को लेकर किया ये खुलासा
Mithun Chakraborty की सेहत में हुआ सुधार, एक्टर जल्द होंगे डिसचार्ज
एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़,कहा-'मैं ऐसा ही हूं'
जब करीना-सैफ की शादी पर सलमान ने दिया था रिएक्शन,कहा-'गलत खान से शादी'