ताजा खबर:बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की बहस हमेशा से चली आ रही है, जो समय-समय पर भड़कती रहती है. ऐए दिन कोई न कोई शख्स इस पर बहस करता हुआ या फिर बयान देता हुआ नजर आता ही हैं. इन सबके बीच अब बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने नेपोटिज्म के बारे में खुलकर बात की और बताया कि इससे उन्हें कभी परेशानी नहीं हुई.
नेपोटिज्म को लेकर बोले जयदीप अहलावत
'द ब्रोकन न्यूज 2' में अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोरने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या नेपोटिज्म ने उन्हें कभी व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया है. इसके जवाब में जयदीप अहलावत ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रणबीर कपूर या वरुण धवन कभी उनसे कोई रोल छीनेंगे. उन्होंने कहा, "वह रणबीर कपूर हैं और अगर कोई सोचता है कि वह एक स्टार किड होने की वजह से एक अच्छे एक्टर है, तो इस पर विश्वास न करें. अगर वह बाहर से भी आते, तो भी वह रणबीर कपूर ही बनतेऔर अगर कोई लड़की इंडस्ट्री में अगली आलिया भट्ट बनने आती है, तो वह भी गलत है. मैं दूसरा रणबीर कपूर नहीं हूं, मैं हमेशा ही पहला जयदीप अहलावत ही रहूंगा".
जयदीप अहलावत वर्कफ्रंट
जयदीप अहलावत जल्द ही महाराज में नजर आएंगे. आमिर खान के बेटे इस फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जयदीप और जुनैद के साथ शालिनी पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म महाराज में शरवरी वाघ कैमियो करती नजर आएंगी.
Read More:
11 सालों में दो बार पंचायत के भूषण को करना पड़ा डिप्रेशन का सामना
Savi की रिलीज के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Divya Khosla
रेव पार्टी मामले में तेलुगू एक्ट्रेस हेमा को किया गया गिरफ्तार
Varun Dhawan ने नताशा के साथ बेटी 'बेबी धवन' का वेलकम वीडियो किया शेयर