Advertisment

Jana Nayagan: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 'जन नायकन' मेकर्स की याचिका

ताजा खबर:Jana Nayagan: 'जन नायकन' के मेकर्स की पिटीशन खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मद्रास हाई कोर्ट 20 जनवरी को इस मामले की सुनवाई करेगा.

New Update
Jana Nayagan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jana Nayagan: एक्टर से पॉलिटिशियन बने थलपति विजय (Thalapathy Vijay)  की फिल्म 'जन नायकन' (Jana Nayagan) विवादों में घिर गई है.9 जनवरी को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म CBFC से सर्टिफिकेशन न मिलने के कारण टाल दी गई.मद्रास हाईकोर्ट से निराश होने के बाद मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सुनवाई की मांग की.हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी और निर्देश दिया कि मामला मद्रास हाईकोर्ट में आगे बढ़ाया जाए.ऐसे में अब फिल्म की रिलीज़ का निर्णय हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार ही आगे होगा.

Advertisment

Jana Nayagan Thalapathy Vijay: ‘जन नायकन’ की रिलीज टलने पर मेकर्स ने जताया दुख

इस दिन होगी मामले की सुनवाई

Jana Nayagan

आपको बता दें कि थलपति विजय की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स की पिटीशन खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मद्रास हाई कोर्ट 20 जनवरी को इस मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म मेकर्स को फटकार लगाते हुए कहा, "हम इस मामले की सुनवाई करने के इच्छुक नहीं हैं".

O Romeo Trailer: Shahid Kapoor की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल

मेकर्स के वकील ने कोर्ट के सामने रखी अपनी बात

सुप्रीम कोर्ट में मेकर्स की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, "फिल्म 9 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी. हमने पूरे भारत में 5,000 थिएटर बुक किए थे. कहा गया था कि 10 कट के बाद सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा." वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर कहा कि अगर केस हाई कोर्ट में पेंडिंग है और सुनवाई की तारीख 20 जनवरी है, तो आपको इसे सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज नहीं करना चाहिए था. आपको हाई कोर्ट वापस जाना चाहिए.

Honey Singh: कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह के बयान से भड़के लोग

CBFC ने फिल्म को क्यों नहीं दिया सर्टिफिकेट?  (Why did CBFC not give certificate to the film?)

फिल्म “जन नायकन” को 18 दिसंबर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के सामने प्रस्तुत किया गया था. बोर्ड ने फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताई और 27 कट्स की सिफारिश की. निर्माताओं ने इस फैसले के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की. 9 जनवरी को हाईकोर्ट की एकल बेंच ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया, लेकिन CBFC ने इसे चुनौती दी और कोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

'जन नायकन' का बजट? (Jana Nayagan Budget?)

'जन नायकन' 300 करोड़ रुपये के ज़बरदस्त बजट पर बनी है.

BMC Elections 2026: अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने डाला वोट

'जन नायकन' के कास्ट और क्रू मेंबर कौन हैं?

'जन नायकन' को एक्टर विजय लीड कर रहे हैं, जो रिलीज़ के बाद सिनेमा छोड़ देंगे, यह उनकी आखिरी फ़िल्म होगी. एक्टर अपनी बीस्ट को-स्टार पूजा हेगड़े के साथ फिर से काम करेंगे, जबकि कास्ट में ममिथा बैजू, बॉबी देओल, प्रकाश राज, प्रियमणि, गौतम वासुदेव मेनन, नारायण, सुनील और दूसरे लोग शामिल हैं. जन नायकन को एच विनोथ ने डायरेक्ट किया है, यह विजय के साथ उनका पहला कोलेबोरेशन है, जिसे सत्यन सूर्यन इस्क ने शूट किया है और प्रदीप ई राघव ने एडिट किया है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. जन नायकन फिल्म किसकी है? (What is Jana Nayagan?)

जन नायकन एक्टर से पॉलिटिशियन बने विजय की फिल्म है.

Q2. जन नायकन की रिलीज डेट क्या थी? (When was Jana Nayagan supposed to release?)

यह फिल्म 9 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ टाल दी गई.

Q3. जन नायकन की रिलीज क्यों टाली गई? (Why was the release of Jana Nayagan postponed?)

फिल्म को CBFC से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया, जिसके कारण रिलीज़ स्थगित कर दी गई.

Q4. CBFC ने फिल्म पर क्या आपत्ति जताई? (What objections did the CBFC raise?)

CBFC ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए 27 कट्स लगाने का सुझाव दिया था.

Q5. क्या मेकर्स कोर्ट गए थे? (Did the makers approach the courts?)

हां, मेकर्स ने पहले मद्रास हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

Tags : Jana Nayagan songs | Thalapathy Vijay films

Advertisment
Latest Stories