जाह्नवी कपूर इस समय फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में अपने अभिनय को लेकर काफी तारीफें बटोर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर राजकुमार राव भी नजर आ रहे हैं. यही नहीं जाह्नवी साउथ सिनेमा में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा में अपने डेब्यू के बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्हें क्यों लगता है कि इंडस्ट्री में कदम रखने का यह सही समय है.
जाह्नवी कपूर ने साउथ सिनेमा में डेब्यू करने को लेकर कही ये बात
एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर ने कहा कि साउथ सिनेमा में डेब्यू करने का यह “सही समय” है. उन्होंने कहा, "किसी तरह यह मुझे मेरी मां के करीब महसूस कराता है, उस माहौल में रहना, साथ ही उस भाषा को सुनना और बोलना.मुझे लगा कि यह सही समय है, मुझे लगा कि मैं इस ओर आकर्षित हो रही हूं.मां का एनटीआर सर और राम चरण सर के परिवारों के साथ ऐसा इतिहास है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं इन दोनों बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम करने में सक्षम हूं”.
हमेशा से साउथ सिनेमा की फैन रही हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "मैं हमेशा से साउथ सिनेमा की फैन रही हूं.मुझे वह दृढ़ विश्वास पसंद है जिसके साथ वे फिल्में बनाते हैं और फिल्मों में अभिनेताओं का करिश्मा अद्भुत है.ऐसा नहीं है कि हमारे पास करिश्मा नहीं है, लेकिन जिस तरह से वे अपने नायकों और नायिकाओं को चित्रित करते हैं वह वास्तव में अलग है.तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा का स्वाद अलग है.वे सभी बहुत अलग हैं।"
देवरा में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
बता दें जाह्नवी कपूर फिल्म 'देवरा' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं.इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.इस फिल्म का निर्देशन कोरटाला शिवा ने किया है.फिल्म में सैफ अली खान विलेन का किरदार निभा रहे हैं.जाह्नवी कपूर की तरह सैफ अली खान भी इस फिल्म के जरिए साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं.इसके अलावा जाह्नवी के पास राम चरण की फिल्म भी हैं.
Read More:
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर हुए आसिम रियाज
कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म से सामने आया Suriya का रेट्रो लुक
शर्मिन सहगल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- 'एक समय ऐसा था जब...'
Raveena Tandon मारपीट विवाद पर सामने आया कंगना रनौत का रिएक्शन