हीरामंडी में Sharmin Segal की परफॉर्मेंस को लेकर बोले Jason Shah

'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में उनकी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. सीरीज में वह आलमजेब के किरदार में नजर आई हैं. वहीं सीरीज में कार्टराईट की भूमिका निभाने वाले जेसन शाह ने शर्मिन सहगल की परफॉर्मेंस को लेकर बात की.

Jason Shah

Jason Shah

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ताजा खबर: संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल को वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में उनकी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. सीरीज में वह आलमजेब के किरदार में नजर आई हैं. वहीं  वेब सीरीज में कार्टराईट की भूमिका निभाने वाले जेसन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान हीरामंडी में शर्मिन सहगल की परफॉर्मेंस को लेकर बात की.

शर्मिल सहगल की 'वन-टोन' परफॉर्मेंस पर जेसन शाह ने दिया ये जवाब

शर्मिन सहगल द्वारा की गई आलोचना पर प्रतिक्रिया दी | Sharmin Sehgal  responded to the criticism शर्मिन सहगल द्वारा की गई आलोचना पर प्रतिक्रिया दी

दरअसल, जेसन शाह से उनके लेटेस्ट इंटरव्यू में शर्मिल सहगल की 'वन-टोन' परफॉर्मेंस को लेकर सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए जेसन शाह ने कहा, "शर्मिन की परफॉर्मेंस 'वन-टोन' थी, लेकिन शायद ऐसा इसलिए था कि उन्हें संजय लीला भंसाली से यह डायरेक्शन मिली हो जोकि उनके मामा भी हैं. मुझे पर्सनली लगता है कि उन्हें अलग-अलग जगहों पर भावनाओं का लेवल अधिक बढ़ाना चाहिए था".

शर्मिन सहगल की म्यूट परफॉर्मेंस को लेकर जेसन शाह ने कही ये बात

Heeramandi': Jason Shah Calls Sharmin Segal Performance 'One-Tone'

वहीं जेसन शाह ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "मुझे याद है कि संजय ने भी कहा था, 'अपने दिमाग से हीं बल्कि अपने दिमाग से एक्टिंग करो. शायद यही एक लहजा था जिसे वे इस किरदार से तलाश रहे थे. लेकिन यह निर्देशक का फैसला है. शर्मिन ने अपना काम किया. हमने एक साथ बहुत आसानी से काम किया. हमें कभी भी ऐसी कोई कठिनाई नहीं हुई”. यह पूछे जाने पर कि क्या शर्मिन को विशेष रूप से म्यूट परफॉर्मेंस देने के लिए कहा गया था. जिसका जवाब देते हुए जेसन शाह ने कहा, “हो सकता है, मैं यही सोचता हूं. यदि नहीं, यदि उसे इसे एक-स्वर में रखने के लिए नहीं कहा गया होता, तो मुझे लगता कि किरदार में बहुत सारी जगह थी और बहुत सी अलग-अलग चीजें करने की बहुत गुंजाइश थी. मुझे नहीं लगा कि इसकी पूरी तरह से जांच की गई है. लेकिन मैं निर्देशक नहीं हूं". 

#sharmin segal #Jason Shah
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe