/mayapuri/media/media_files/2025/02/25/ZaFhWDt5dxATABCkaUuR.jpg)
Javed Akhtar Praises Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( ICC Champions Trophy 2025) में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हरा दिया हैं. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी हैं. वहीं भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने के बाद सभी ने अपनी खुशी जाहिर की हैं. ऐसे में देश के दिग्गज शायर, गीतकार और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने विराट कोहली की तारीफ (Javed Akhtar Praises Virat Kohli) करते हुए एक पोस्ट किया, जिसके बाद उनके एक्स पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई, जिसका जावेद साहब ने करारा जवाब दिया.
जावेद अख्तर ने की विराट कोहली की तारीफ (Javed Akhtar Praises Virat Kohli)
Virat Kohli , zindabad. !!! . We all are so so so proud of you !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 23, 2025
आपको बता दें टीम इंडिया की जीत के बाद जावेद अख्तर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, "विराट कोहली, जिंदाबाद!!! हम सभी को आप पर बहुत गर्व है!!!" एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया दी, "जावेद. बाबर का बाप कोहली है. बोलो, जय श्री राम". बदले ने जावेद अख्तर ने जवाब दिया, "मैं तो सिर्फ यह कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे. तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है".
जावेद
— Himanshu Jain (Modi ka Parivar) (@HemanNamo) February 23, 2025
बाबर का बाप kohli है
बोलो
जय श्री राम
"मेरी रागों में देश प्रेम का खून है"- जावेद अख्तर
Beta jab tumhare baap dada angrez ke jootay chaat rahe thay tab mere aazadi ke liye jai aur kala paani mein thay . Meri ragon mein desh premion ka khoon hai aur tumhari ragon mein angrez ke naukaron ka khoon hai . Iss anter ko bhoolo nahin .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 23, 2025
वहीं एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, "आज सूरज कहां से निकला. अंदर से दुख होगा आपको तो" जिसके बाद जावेद अख्तर ने जवाब दिया, "बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज़ के जूते चाट रहे थे तब मेरे आज़ादी के लिए जय और काला पानी में थे. मेरी रागों में देश प्रेम का खून है और तुम्हारी रागों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है. इस अंतर को भूलो नहीं".
दुबई में विराट कोहली ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए
बता दे रविवार, 23 फरवरी को दुबई में आयोजित 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के भारत वर्सेस पाकिस्तान मैच में भारत के विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के साथ चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से निर्णायक जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, पाकिस्तान ने सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) के महत्वपूर्ण प्रदर्शनों की बदौलत 241 रन बनाए. कुलदीप यादव के दमदार 3-40 की अगुआई में भारत की गेंदबाजी ने पाकिस्तान को काबू में रखा. जवाब में, विराट कोहली के नाबाद शतक और श्रेयस अय्यर के ठोस 56 रनों की बदौलत भारत ने 42.3 ओवर में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया, जिससे टूर्नामेंट में भारत की दूसरी लगातार जीत सुनिश्चित हुई.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली पर लुटाया प्यार
टीम इंडिया की जीत और विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाने में कई अन्य सितारे भी शामिल हुए. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने पति के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद उनके लिए अपने प्यार का इजहार किया. उन्होंने स्क्रीन पर विराट के विजयी अंगूठे के इशारे को दर्शाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद शतक बनाया.
Read More
Guru Randhawa Hospitalised: गुरु रंधावा हॉस्पिटल में हुए एडमिट, बुरी तरह घायल हुए सिंगर
Odela 2: महाकुंभ में लॉन्च हुआ 'ओडेला 2' का टीजर, महादेव की भक्ति में 'साध्वी' बनीं तमन्ना भाटिया