Advertisment

Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने एआर रहमान के कमेंट पर दिया रिएक्शन

ताजा खबर: Javed Akhtar एआर रहमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने की वजह कम्युनल एंगल और बदलते पावर डायनामिक्स को बताया था. जावेद अख्तर ने अब इस पर जवाब दिया है.

New Update
Javed Akhtar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Javed Akhtar: ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों से उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह उन्होंने सांप्रदायिक एंगल और बदलते पावर डायनेमिक्स को बताया. इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. अब इस पूरे मामले पर दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

जावेद अख्तर ने ए आर रहमान को लेकर कही ये बात (Javed Akhtar on AR Rahman)

दरअसल, एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा कि ए आर रहमान को काम के कम मौके मिलने में कोई "कम्युनल एलिमेंट" नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ. यहां मुंबई में, मैं कई लोगों से मिलता हूं और वे उनकी बहुत इज्जत करते हैं. हो सकता है कि उन्हें लगे कि वह अब इंटरनेशनल लेवल पर ज़्यादा बिज़ी हैं, या विदेश में उनके प्रोग्राम में उनका बहुत समय लगता है, इसलिए वह हमारे प्रोजेक्ट्स के लिए अवेलेबल नहीं हो सकते और चूंकि रहमान इतनी बड़ी पर्सनैलिटी हैं, इसलिए छोटे प्रोड्यूसर्स को उनसे अप्रोच करने में डर लग सकता है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई कम्युनल एलिमेंट है. वह काम क्यों नहीं करेंगे? वह काम करेंगे पक्का”.

Dostana 2: इस महीने 'दोस्ताना 2' की शूटिंग शुरू करेंगे विक्रांत मैसी और लक्ष्य

सिंगर शान शेयर किया अपना अनुभव

वहीं सिंगर शान ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्हें भी काम में गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया “मैंने इतने सालों में बहुत गाया है, फिर भी कभी-कभी मुझे काम नहीं मिलता. लेकिन मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचता, क्योंकि मैं इसे पर्सनल नहीं मानता. हर किसी की अपनी पसंद होती है, और यह हमारे हाथ में नहीं है कि हमें कितना काम मिलता है. हमें जो काम मिलता है, उसे अपनी पूरी काबिलियत से करना चाहिए. और रहमान साहब जो भी काम लेते हैं, उसमें हमेशा अपना यूनिक सिग्नेचर डालते हैं. वह एक शानदार कंपोजर हैं. मुझे नहीं लगता कि यहां कोई कम्युनल या माइनॉरिटी एंगल है. म्यूज़िक इस तरह से काम नहीं करता. अगर ऐसा होता, तो पिछले 30 सालों के हमारे तीन सुपरस्टार, जो माइनॉरिटी कम्युनिटी से हैं, वे भी आगे नहीं बढ़ पाते. ज़रूरी है अच्छा काम करना, अच्छा म्यूज़िक बनाना, और इन चीज़ों के बारे में ज़्यादा न सोचना”. 

Madhu Mantena: मधु मंटेना और पत्नी इरा त्रिवेदी जल्द बनने वाले हैं माता-पिता

एआर रहमान ने दिया था ये बयान

दरअसल, बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने बॉलीवुड के बदलते म्यूजिक सिस्टम पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में संगीत का कंट्रोल म्यूजिक लेबल्स और कॉर्पोरेट्स के हाथों में चला गया है, जबकि पहले निर्देशक और संगीतकार मिलकर काम करते थे. रहमान के मुताबिक अब कंपनियां एक साथ पांच कंपोजर्स को जोड़ लेती हैं. उन्होंने साफ कहा, “मैं काम की तलाश नहीं करता, काम मेरे पास खुद आए और मेरी ईमानदारी से मिले.” रहमान ने यह भी स्पष्ट किया कि काम की कमी से उनके आत्मसम्मान पर कोई असर नहीं पड़ा है. वहीं सांप्रदायिक एंगल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके सामने किसी ने सीधे ऐसी बात नहीं की, लेकिन कुछ फुसफुसाहटें जरूर सुनाई देती हैं.

Happy Patel Khatarnak Jasoos: वीर दास की ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ ने दर्शकों को किया निराश

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. एआर रहमान के किस बयान पर चर्चा शुरू हुई? (Which statement by A.R. Rahman sparked the debate?)

A1. एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले आठ सालों से उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह उन्होंने बदलते पावर डायनेमिक्स और सांप्रदायिक एंगल को बताया.

Q2. एआर रहमान ने बॉलीवुड म्यूजिक सिस्टम पर क्या कहा? (What did A.R. Rahman say about the Bollywood music system?)

A2. रहमान ने कहा कि अब बॉलीवुड में संगीत का नियंत्रण म्यूजिक लेबल्स और कॉर्पोरेट्स के हाथ में चला गया है और कंपनियां एक साथ कई कंपोजर्स के साथ काम कर रही हैं.

Q3. जावेद अख्तर ने एआर रहमान के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी? (What was Javed Akhtar’s reaction to A.R. Rahman’s remarks?)

A3. जावेद अख्तर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए इंडस्ट्री में टैलेंट और सम्मान की अहमियत पर बात की और रहमान को एक असाधारण कलाकार बताया.

Q4. क्या जावेद अख्तर ने सांप्रदायिक एंगल पर कुछ कहा? (Did Javed Akhtar comment on the communal angle?)

A4. जावेद अख्तर ने संकेत दिया कि इंडस्ट्री में बदलते माहौल और सोच पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए, हालांकि उन्होंने किसी पर सीधे आरोप नहीं लगाए.

Q5. एआर रहमान ने काम न मिलने को लेकर अपनी सोच क्या बताई?(How does A.R. Rahman view the lack of work?)

A5. रहमान ने कहा कि वह काम की तलाश नहीं करते और उन्हें भरोसा है कि काम उनकी ईमानदारी और प्रतिभा के दम पर खुद उनके पास आएगा.

 Tags : JAVED AKHTAR | Javed Akhtar comments | Javed Akhtar controvercy | AR Rahman

Advertisment
Latest Stories