ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित और पसंदीदा कपल जय भानुशाली और माही विज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें तेज़ी से वायरल हो रही थीं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और वे जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. फैंस इन अफवाहों से चौंक गए और सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछने लगे. इसी बीच एक्ट्रेस माही विज ने अब इन सभी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और तलाक की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
"आप मेरे अंकल हैं क्या?" - माही का करारा जवाब
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/jay-bhasushali-3-760463.jpg)
एक इंटरव्यू के दौरान माही विज ने तलाक की खबरों पर कहा कि, “अगर ऐसा है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे अंकल हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे?” माही ने साफ-साफ कहा कि उन्हें किसी को भी अपने निजी रिश्ते की सफाई देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया यूज़र्स पर भी तंज कसते हुए कहा कि लोग उनके और जय के कमेंट सेक्शन में एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं. कोई लिखता है कि माही तो बहुत डीसेंट है, जय गलत है. कोई कहता है कि जय अच्छा है, माही वैसी नहीं है.माही ने आगे कहा कि, “लोग बस किसी न किसी पर कीचड़ उछालना चाहते हैं. उन्हें सच मालूम भी नहीं होता और बिना जानकारी के जज बन जाते हैं.”
समाज का दबाव और तलाक को लेकर सोच
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/06/30/98cc67ef45e9a8aaa23554af9299b1511751296824790969_original-283513.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माही विज ने तलाक को लेकर समाज की मानसिकता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब कोई तलाक लेता है या सिंगल मदर बनता है, तो लोग उसे अलग नजरिए से देखने लगते हैं. वह मान लेते हैं कि अब बहुत बड़ा ड्रामा होगा और कपल्स एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे. जबकि सच्चाई ये है कि हर रिश्ता अपने आप में जटिल होता है और कोई भी बाहर वाला उसे पूरी तरह समझ नहीं सकता.
2011 में हुई थी शादी, एक बेटी के माता-पिता हैं जय-माही
/mayapuri/media/post_attachments/multimedia/2025_7image_10_34_089128657ww-154726.jpg)
जय भानुशाली और माही विज की शादी साल 2011 में हुई थी. दोनों की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर रही है. उन्होंने 2013 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 5' भी अपने शानदार प्रदर्शन से जीत लिया था. दोनों ने 2019 में एक प्यारी सी बेटी तारा का स्वागत किया था. तारा के जन्म के बाद से ही माही और जय अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैमिली मोमेंट्स शेयर करते रहे हैं, जिससे उनकी मजबूत बॉन्डिंग का अंदाज़ा लगता है.
अफवाहों को दी जा सकती है विराम
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2023/08/jay-5-446120.jpg?size=*:900)
माही विज के इस बयान के बाद अब ये साफ हो गया है कि जय और माही के रिश्ते में कोई बड़ी खटास नहीं है या कम से कम उन्होंने इस पर सार्वजनिक चर्चा नहीं चाही है. उन्होंने साफ कहा है कि किसी की निजी ज़िंदगी पर बात करने से पहले लोगों को सोचने की ज़रूरत है. यह मामला अब एक बार फिर उन चर्चाओं को विराम देता दिख रहा है जो केवल अफवाहों पर आधारित थीं.
Read More
Border 2: FWICE ने भूषण कुमार की अपील पर दी दिलजीत को छूट, 'बॉर्डर 2' की शूटिंग कर सकेंगे पूरी, आने वाली फिल्मो पर अभी भी है रोक
Metro In Dino Movie Review: शहर की भीड़ में गुम रिश्तों की कहानी है मेट्रो... इन दिनो'
The Traitor Winner:Urfi Javed ने दिखाया गेम में दम, Nikita Luther के साथ मिलकर जीती ट्रॉफी
Arjun Kapoor Sister:अर्जुन की बहन अंशुला ने की सगाई, न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में रोहन ठक्कर ने रचाया रोमांटिक प्रपोजल