Jay Bhanushali: शादी के 14 साल बाद तलाक लेंगे जय भानुशाली-माही विज
ताजा खबर: Jay Bhanushali:जय भानुशाली और माही विज ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने जुलाई-अगस्त में तलाक के पेपर्स पर साइन किए थे.
ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित और पसंदीदा कपल जय भानुशाली और माही विज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें तेज़ी से वायरल हो रही थीं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और वे जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. फैंस इन अफवाहों से चौंक गए और सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछने लगे. इसी बीच एक्ट्रेस माही विज ने अब इन सभी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और तलाक की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/jay-bhasushali-3-760463.jpg)
एक इंटरव्यू के दौरान माही विज ने तलाक की खबरों पर कहा कि, “अगर ऐसा है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे अंकल हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे?” माही ने साफ-साफ कहा कि उन्हें किसी को भी अपने निजी रिश्ते की सफाई देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया यूज़र्स पर भी तंज कसते हुए कहा कि लोग उनके और जय के कमेंट सेक्शन में एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं. कोई लिखता है कि माही तो बहुत डीसेंट है, जय गलत है. कोई कहता है कि जय अच्छा है, माही वैसी नहीं है.माही ने आगे कहा कि, “लोग बस किसी न किसी पर कीचड़ उछालना चाहते हैं. उन्हें सच मालूम भी नहीं होता और बिना जानकारी के जज बन जाते हैं.”
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/06/30/98cc67ef45e9a8aaa23554af9299b1511751296824790969_original-283513.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माही विज ने तलाक को लेकर समाज की मानसिकता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब कोई तलाक लेता है या सिंगल मदर बनता है, तो लोग उसे अलग नजरिए से देखने लगते हैं. वह मान लेते हैं कि अब बहुत बड़ा ड्रामा होगा और कपल्स एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे. जबकि सच्चाई ये है कि हर रिश्ता अपने आप में जटिल होता है और कोई भी बाहर वाला उसे पूरी तरह समझ नहीं सकता.
/mayapuri/media/post_attachments/multimedia/2025_7image_10_34_089128657ww-154726.jpg)
जय भानुशाली और माही विज की शादी साल 2011 में हुई थी. दोनों की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर रही है. उन्होंने 2013 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 5' भी अपने शानदार प्रदर्शन से जीत लिया था. दोनों ने 2019 में एक प्यारी सी बेटी तारा का स्वागत किया था. तारा के जन्म के बाद से ही माही और जय अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैमिली मोमेंट्स शेयर करते रहे हैं, जिससे उनकी मजबूत बॉन्डिंग का अंदाज़ा लगता है.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2023/08/jay-5-446120.jpg?size=*:900)
माही विज के इस बयान के बाद अब ये साफ हो गया है कि जय और माही के रिश्ते में कोई बड़ी खटास नहीं है या कम से कम उन्होंने इस पर सार्वजनिक चर्चा नहीं चाही है. उन्होंने साफ कहा है कि किसी की निजी ज़िंदगी पर बात करने से पहले लोगों को सोचने की ज़रूरत है. यह मामला अब एक बार फिर उन चर्चाओं को विराम देता दिख रहा है जो केवल अफवाहों पर आधारित थीं.
Metro In Dino Movie Review: शहर की भीड़ में गुम रिश्तों की कहानी है मेट्रो... इन दिनो'
The Traitor Winner:Urfi Javed ने दिखाया गेम में दम, Nikita Luther के साथ मिलकर जीती ट्रॉफी
ताजा खबर: Jay Bhanushali:जय भानुशाली और माही विज ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने जुलाई-अगस्त में तलाक के पेपर्स पर साइन किए थे.
टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में शुमार जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) ने हाल ही में अपनी बेटी तारा (Tara Bhanushali) का जन्मदिन बेहद खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. 3 अगस्त...