/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/jay-bhanushali-2025-10-27-17-18-45.jpg)
Jay Bhanushali: टीवी जगत के पॉपुलर कपल जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों अब अपनी शादी खत्म करने की तैयारी में हैं. जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं. लंबे समय से दोनों के बीच मतभेद की बातें सामने आ रही थीं, जिन्हें लेकर अब तलाक की खबरें चर्चा में हैं.
Hrithik Roshan: Jackie Chan से मिले ऋतिक रोशन, फैंस हुए एक्साइटेड
कुछ महीने पहले कपल ने दी थी तलाक की अर्जी (Jay Bhanushali And Mahhi Vij Divorce)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/jay-bhanushali-and-mahhi-vij-news-2025-10-27-17-20-49.jpg)
आपको बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, "बहुत कोशिश की गई, लेकिन कुछ नहीं बदला. अलगाव बहुत पहले हो गया था. जय भानुशाली और माही विज ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. पेपर्स पर जुलाई-अगस्त में साइन हो गए हैं और फाइनल भी हो गए हैं, और बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो गया है.”
कई दिक्कतों से गुजर रहे हैं जय और माही
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/jay-bhanushali-and-mahhi-vij-2025-10-27-17-20-49.jpg)
वहीं करीबी दोस्तों की राय के अनुसार, जय और माही कई दिक्कतों से गुजर रहे हैं. और हालांकि उन्होंने अपनी बेटी की वजह से इन दिक्कतों को सुलझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बात इतनी बढ़ गई है कि वे आपसी सहमति से तलाक लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही वे बेटी की जॉइंट कस्टडी भी चाहते हैं क्योंकि वे अपनी बेटी की ज़िंदगी में मौजूद रहना चाहते हैं.
​Salman Khan: बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताने पर सलमान को बताया आतंकी
साल 2010 में हुई थी जय भानुशाली और माही विज की शादी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/jay-bhanushali-2025-10-27-17-20-49.jpg)
31 दिसंबर 2009 को जय भानुशाली ने माही विज को प्रपोज़ किया और 2010 में दोनों ने शादी कर ली. अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के इन सालों में, वे अक्सर परफेक्ट कपल गोल्स देते रहे हैं और टीवी पर सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक के तौर पर राज भी किया है. उन्होंने 2012 में नच बलिए सीजन 5 में हिस्सा लिया और इसे एक साथ जीता भी. जय भानुशाली और माही विज के तीन बच्चे हैं. उन्होंने 2017 में अपने बेटे और बेटी, राजवीर और खुशी को गोद लिया था. इस कपल की पहली बायोलॉजिकल बेटी तारा 2019 में हुई थी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. जय भानुशाली और माही विज कौन हैं? (Who are Jay Bhanushali and Mahhi Vij?)
उत्तर: जय भानुशाली एक लोकप्रिय टीवी एक्टर और होस्ट हैं, जबकि माही विज जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. दोनों ने कई रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया है.
प्रश्न 2. क्या जय भानुशाली और माही विज सच में तलाक ले रहे हैं? (Are Jay and Mahhi really getting divorced?)
उत्तर: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए हैं और वे जल्द ही तलाक की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. हालांकि, दोनों की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
प्रश्न 3. जय और माही ने कब शादी की थी? (When did Jay and Mahhi get married?)
उत्तर: इस कपल ने साल 2011 में शादी की थी.
प्रश्न 4. क्या उनके बच्चे हैं? (Do they have children?)
उत्तर: हां, जय और माही के तीन बच्चे हैं एक बेटी और दो गोद लिए हुए बच्चे.
प्रश्न 5. तलाक की वजह क्या बताई जा रही है? (What is the reason behind their separation?)
उत्तर: रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच निजी मतभेद और बढ़ती दूरियां इसके पीछे की वजह हो सकती हैं, लेकिन इसकी पुष्टि किसी ने आधिकारिक रूप से नहीं की है.
‘Ram Aur Shyam’ के लिए रणबीर कपूर के अलावा दो सुपरस्टार्स हुए शॉर्टलिस्ट
Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली ने नम आंखों से दी सतीश शाह को अंतिम विदाई
Tags : Jay Bhanushali | tv actor jay bhanushali | Jay Bhanushali and Mahhi Vij Divorce | Mahhi Vij | Mahhi Vij kids | Mahhi Vij husband | mahhi vij daughter Tara Bhanushali
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)