/mayapuri/media/media_files/2025/03/21/URrLq2gvvVsTMQPBO2aD.jpg)
Jaya Prada Non Bailable Warrant: बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस और राजनेता जयाप्रदा (Jaya Prada) एक बार चर्चा में आ चुकी हैं. एक्ट्रेस के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी हो चुका हैं. वहीं एक्ट्रेस पर कई आरोप लगे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं पूरा मामला.
मुरादाबाद कोर्ट ने जारी किया वारंट (Jaya Prada Non Bailable Warrant)
दरअसल, अभद्र टिप्पणी मामले में जया प्रदा को गुरुवार, 20 मार्च 2025 को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं. एक्ट्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में पेश होने की इजाजत दी गई थी, इसके बावजूद वह उपस्थित नहीं हुई. वहीं अब इस मामले में मुरादाबाद कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इसके साथ- साथ कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख भी जारी कर दी हैं. कोर्ट की अगली सुनवाई 3 अप्रैल जारी की गई हैं. ऐसे में अगर जया प्रदा इस तारीख को कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हुई है तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन किया जा सकता हैं. फिलहाल इस मामले पर जया प्रदा या उनके वकील की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
जानिए पूरा मामला
बता दें, साल 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कटघर इलाके के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान, मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी.
फिल्मी इंडस्ट्री को छोड़कर जयाप्रदा ने रखा राजनीति में कदम
जया प्रदा 70 के दशक के अंत, 80 के दशक और 90 के दशक की शुरुआत में हिंदी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली एक्ट्रेस में से एक रहीं. कम उम्र में साउथ फिल्मों में लोकप्रियता हासिल करने के बाद जया 1979 में सरगम से बॉलीवुड में आईं और मशहूर हो गईं. .जया ने अपने करियर के चरम पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और 1994 में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) में शामिल हो गईं और राजनीति में कदम रखा. वह पहले राज्यसभा सांसद और फिर लोकसभा सांसद बनीं. वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुईं.
Tags : best of jaya prada songs | actress jaya prada | jaya prada birthday | jaya prada biography | jaya prada arrest | Jaya Prada film | jaya prada family | jaya prada hit songs | jaya prada husband | jaya prada jail | jaya prada ki movie | jaya prada life story | jaya prada movie not present in content
Read More
Ranbir Kapoor First Wife: Alia Bhatt नहीं हैं रणबीर कपूर की पहली पत्नी, एक्टर ने बताई सच्चाई