Advertisment

मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' के सेट पर घायल हुए मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज

ताजा खबर: Joju George Injured: पॉपुलर मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स ने तीन हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी हैं.

New Update
Joju George

Joju George

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Joju George Injured: पॉपुलर मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स ने तीन हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी हैं.  कथित तौर पर, स्टंट सीक्वेंस में हेलीकॉप्टर शामिल था, जिसके कारण उन्हें चोट लगी. फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग पुडुचेरी में हो रही थी. 

जोजू जॉर्ज की टूटी पैर की हड्डी

आपको बता दें कि मणिरत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' में अहम भूमिका निभाने वाले मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज को शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई.  मिली जानकारी के मुताबिक, 'ठग लाइफ' के लिए एक हाई-रिस्क स्टंट सीक्वेंस करते समय जोजू जॉर्ज के बाएं पैर की हड्डी टूट गई. इसके बाद जोजू जॉर्ज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स-रे कराया गया. डॉक्टरों ने फ्रैक्चर पाया और उनके बाएं पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया. अभिनेता कोच्चि पहुंचे और उन्हें अगले कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है.

साल 2025 में रिलीज होगी  फिल्म 'ठग लाइफ' 

Thug Life: बर्थडे से पहले कमल हासन की नई फिल्म का एलान, 'ठग लाइफ' की पहली  झलक देख भूल जाएंगे 'इंडियन 2' - Kamal Haasan upcoming Film Thug Life poster  release after

मणिरत्नम द्वारा निर्देशित 'ठग लाइफ' एक एक्शन ड्रामा है जिसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो 'ठग लाइफ' में कमल हासन, जोजू जॉर्ज और अभिरामी के अलावा त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि नासर, गौतम कार्तिक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज इस हाई वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने तैयार किया है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Malayalam actor Joju George 

ReadMore:

फायरिंग घटना को लेकर सलमान खान और भाई अरबाज खान ने दर्ज कराया बयान

कंगना रनौत ने पुराने दिनों को किया याद,कहा-'फिल्म इंडस्ट्री में काम..'

'Shaadi Ke Director Karan And Johar' के मेकर्स पर भड़के करण जौहर...

Border 2: 27 साल बाद हुआ सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का एला

Advertisment
Latest Stories