बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आज 5 अगस्त 2024 को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में की. लेकिन क्या आप जानते है कि काजोल ने एक बार बर्नआउट के कारण फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचा था. वहीं अभिनय तकनीक सीखने के महत्व पर शाहरुख खान की सलाह के बावजूद, काजोल ने शुरू में इस विचार को खारिज कर दिया था.
एक्टिंग करियर को लेकर बोली काजोल
दरअसल, काजोल ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया, "मैं अपने करियर में एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई थी, जहां मैं अनजाने में कुछ भी कर रही थी. मैं सब कुछ कर रही थी. मैं ऐसी थी कि 'ये भी कर दो, ये डायलॉग भी बोल दो, सब कुछ अंदर से निकल रहा था".
शाहरुख खान ने काजोल को दी थी ये सलाह
वहीं काजोल ने शाहरुख खान के साथ हुई बातचीत को याद किया, जो कुछ कुछ होता है और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी मशहूर फिल्मों में उनके सह-कलाकार रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “शाहरुख ने मुझसे कहा, ‘शायद तुम्हें एक्टिंग की यह तकनीक सीखनी होगी.’ मैंने सोचा, ‘वह क्या है? ऐसी भी कोई चीज़ है?’ उन्होंने कहा, ‘हां, लोगों को यह तकनीक सिखाई जाती है, और तुम्हें यह सीखना होगा क्योंकि तुम सब कुछ अंदर से नहीं कर सकते.’ मैंने तब इसे गंभीरता से नहीं लिया”.
काजोल ने अपनी मां तनुजा से शेयर की थी ये बात
वहीं अपनी गंभीर भूमिकाओं से थक चुकी काजोल ने आखिरकार अपनी मां, अनुभवी एक्ट्रेस तनुजा से कहा कि उन्हें "सार्थक सिनेमा" से ब्रेक की जरूरत है. उस दौर को याद करते हुए काजोल ने कहा, "मैंने उधार की जिंदगी (1994) नामक एक फिल्म की. उस फिल्म के बाद, मुझे लगा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री और अभिनय से ऊब चुकी हूं. मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर पूरी तरह से थक चुकी थी और मैं अब फिल्में नहीं करना चाहती थी. मैंने अपनी मां से कहा कि मैं इस सार्थक सिनेमा, इस रोना-धोना और अच्छी भूमिकाओं से ब्रेक ले रही हूं. मैं अब उन्हें नहीं करना चाहती थी. मैंने उनसे कहा कि मैं एक आम 3-दृश्य और 4-गीतों वाली अभिनेत्री बनना चाहती हूं, जिसमें बहुत सारे दृश्य नहीं होते. इसलिए, मैंने 3 फिल्में साइन कीं, जिनमें उस तरह की भूमिकाएं थीं और वे मेरे लिए राहत की बात थी". बर्नआउट के दौर में काजोल को अभिनय तकनीकों के महत्व की महत्वपूर्ण समझ मिली. अपने सफर पर विचार करते हुए, उन्होंने शेयर किया, "आपको किसी चीज़ के लिए खुद को इतना ज़्यादा देने की जरूरत नहीं है; आप बस यह जानते हुए अभिनय कर सकते हैं कि आप इसमें अच्छे हैं".
काजोल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
हाल ही में काजोल 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'सलाम वेंकी' में नजर आई हैं. वहीं एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'महाराग्नि' और दो पत्ती हैं जिसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Read More:
परदेस के दौरान सुभाष घई और शाहरुख खान में चल रहा था मनमुटाव, जाने वजह!
Daljeet Kaur ने अपने पति Nikhil Patel के खिलाफ मुंबई में दर्ज कराई FIR
मां के गुजर जाने के बाद Farah Khan ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Birthday: Kajol की बेहतरीन फिल्में, जिसने फैन्स के दिलों पर चलाया जादू