काजोल और शाहरुख खान स्टारर My Name Is Khan को हुए 14 साल पूरे ताजा खबर: आज 12 फरवरी 2024 को काजोल और शाहरुख खान स्टारर फिल्म माई नेम इज खान को आज 14 साल पूरे हो गए हैं. यहीं नहीं काजोल ने माई नेम इज़ खान के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया हैं. By Asna Zaidi 12 Feb 2024 in ताजा खबर New Update My Name Is Khan Follow Us शेयर ताजा खबर: My Name Is Khan Completes 14 Years: माई नेम इज़ खान (My Name Is Khan) 2010 की एक सामाजिक ड्रामा फिल्म है, जो करण जौहर द्वारा निर्देशित और शिबानी बथिजा और निरंजन अयंगर द्वारा सह-लिखित है. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं. वहीं आज 12 फरवरी 2024 को काजोल और शाहरुख खान स्टारर फिल्म माई नेम इज खान को आज 14 साल पूरे हो गए हैं. यहीं नहीं काजोल ने माई नेम इज़ खान के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया हैं. काजोल ने शाहरुख संग शेयर की तस्वीर View this post on Instagram A post shared by Kajol Devgan (@kajol) आपको बता दें कि काजोल ने अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "रिजवान और मंदिरा की यात्रा और उनके द्वारा छुए गए अनगिनत जीवन को दर्शाते हुए..प्यार और एकता की स्थायी शक्ति का जश्न मना रही हूं.. #14yearsofmynameisखान." शेयर की गई तस्वीर में काजोल और शाहरुख खान दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं. सामाजिक ड्रामा फिल्म है माई नेम इज़ खान आपको बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान ने एक मुस्लिम युवक का किरदार निभाया था, जिसका नाम रिजवान खान है. फिल्म में काजोल ने शाहरुख खान की पत्नी मंदिरा का किरदार निभाया था. फिल्म में शाहरुख एस्पर्जर सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. फिल्म में रिजवान का किरदार निभाकर उन्होंने मुसलमानों के प्रति दुनिया की कट्टर सोच को बदलने की कोशिश की. काजोल और शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल के पास दो पत्ती और सरजमीन सहित रोमांचक प्रोजेक्टस हैं. वहीं, शाहरुख खान आखिरी बार डंकी में नजर आए थे. इस फिल्म में तापसी पन्नू भी थीं और यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. खैर, अभिनेता ने अपने अगले प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है लेकिन फैंस उनकी अगली फिल्म की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. Read More- शेखर कपूर ने फिल्म मिस्टर इंडिया 2 की स्क्रिप्ट को लेकर किया ये खुलासा Mithun Chakraborty की सेहत में हुआ सुधार, एक्टर जल्द होंगे डिसचार्ज एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़,कहा-'मैं ऐसा ही हूं' जब करीना-सैफ की शादी पर सलमान ने दिया था रिएक्शन,कहा-'गलत खान से शादी' #My Name is Khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article