/mayapuri/media/media_files/2025/02/19/zoINdnbgqyWFmZqVyegJ.jpg)
Kangana Ranaut Latest News: बॉलीवुड की खूबसूरत पहाड़ी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अपने बेबाक बयानों के लिए जानीजाती हैं. आज, 18 फरवरी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @ kanganaranaut की स्टोरी (Kangana Ranaut Instagram Story) पर एक वीडियो शेयर किया है. अपनी स्टोरी में उन्होंने डांस वीडियो (Kangana Ranaut Dance Video) के साथ एक मैसेज भी लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया कि वे चुनाव लड़ने के बाद किस चीज को करने में स्ट्रगल कर रही है.
क्या कहा कंगना ने
कंगना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट वीडियो में वे अपने गुरु के साथ डांस की रिहर्सल कर रही हैं. जिसमें कैप्शन में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा है- “एक फिल्म डायरेक्ट करने, चुनाव लड़ने और कैफे खोलने के बाद मेरा दिमाग अब ऐसा हो गया है कि डांस क्या होता है, मैं कहां हूँ, कौन हूँ … उल्टा पैर रखूं या सीधा?” कंगना के इस बयान से साफ है कि उनको डांस करने में काफी दिक्कते आ रही है. जिसने उनके दिमाग को झन्ना दिया है. इसके बाद कंगना ने अपनि स्टोरी में उन लोगों को जवाब दिया है, जो सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ नैचुरली आता है. कंगना ने उनको जवाब देते हुए लिखा –“कुछ भी नेचुरली नहीं आता. सालों की डांस प्रैक्टिस और स्किल सिर्फ कुछ महीनों में ही गायब हो गई, क्योंकि मैं लगातार प्रैक्टिस में नहीं थी.”
कैफे, चुनाव और फिल्म डायरेक्शन
आपको बता दें कि हाल ही में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day ) के मौके पर मनाली के परिणी में कंगना ने अपने कैफे 'द माउंटेन स्टोरी कैफे' की ओपनिंग की. इससे पहले पिछले साल (2024) में वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतकर वहां की सांसद बन चुकी है. रही बात उनकी फिल्म डायरेक्शन करने की तो वे इमरजेंसी ( 2025 ) और मणिकर्णिका (2019) डायरेक्ट कर चुकी है.
फ़िल्मी करियर
कंगना ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में जिसमें तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका, क्वीन, सिमरन, फैशन, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, गैंगस्टर, वो लम्हें, लाइफ इन अ मेट्रो, थलाइवी,तेजस, ऊँगली, कट्टी-बट्टी, कृष 3, पंगा, चंद्रमुखी, जजमेंटल है क्या, राज :द मिस्ट्री कन्टिन्युज , रंगून और उनकी हाल ही में आई फिल्म ‘इमरजेंसी’ है. कंगना पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त विजेता हैं. जल्द ही वे तनु वेड्स मनु 3 में नज़र आएँगी, इसमें उनके साथ आर. माधवन है.
BY- Priyanka Yadav
Read More
Rishab Shetty की फिल्म 'The Pride of Bharat: Chhatrapati Shivaji Maharaj' का नया पोस्टर आउट
'हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो', Himesh Reshammiya ने नहीं माना Kirti Kulhari का सुझाव
Ranveer Allahbadia को लेकर दिए अपने बयान से पलटे B Praak, कहा- ‘गलत था, लेकिन…’
Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल