सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'Kanguva' का ट्रेलर हुआ रिलीज

ताजा खबर: आज 13 अगस्त को मेकर्स ने फिल्म 'कांगुवा' का ट्रेलर हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया हैं.  ट्रेलर में सूर्या और बॉबी देओल खूखांर अंदाज में नजर आ रहे हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Kanguva
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kanguva Trailer: सूर्या की एक्शन फिल्म 'कांगुवा' (Kanguva) तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं आज 13 अगस्त को मेकर्स ने फिल्म 'कांगुवा' का ट्रेलर हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया हैं.  ट्रेलर में सूर्या और बॉबी देओल दोनों ही खूखांर अंदाज में नजर आ रहे हैं. बता दें फिल्म का ट्रेलर सबसे पहले तमिल भाषा में एक दिन पहले यानी 12 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था. 

एक्शन मोड़ में दिखे सूर्या और बॉबी देओल

2 मिनट 37 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत एक बूढ़ी महिला के इस कथन से होती है, "हम जिस द्वीप पर रहते हैं, उसमें कई रहस्य बिखरे पड़े हैं. लेकिन उनमें से सबसे ज़्यादा हैरान करने वाला रहस्य..." वह चुप हो जाती है. ट्रेलर में फिर दिखाया गया है कि सूर्या और बॉबी के किरदार अपने कबीलों के नेता और भयंकर योद्धा हैं, जो इशारा करते हैं कि फिल्म में किसी समय उनका आमना-सामना होगा. वहीं देवी श्री प्रसाद द्वारा पैर थिरकाने वाला और उत्साहवर्धक स्कोर प्रकृति के तत्वों और रोमांच के सीन्स से भरे ट्रेलर के माहौल को और भी बेहतर बनाता है. हम समुद्री डकैती, उड़ते चील, सरपट दौड़ते घोड़े, लगातार बारिश, लगभग मायान जैसी संरचनाएं, राजसी हाथी और अंत में एक ऐसे चरित्र की झलक देखते हैं, जिसे कार्थी के आश्चर्यजनक रूप से शामिल किए जाने की उम्मीद है.

एक्शन से भरपूर फिल्म हैं 'कंगुवा'

 निर्देशक शिवा द्वारा निर्देशित एक काल्पनिक एक्शन फिल्म है. फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. तो वहीं फिल्म 'कंगुवा' में जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, नट्टी नटराजन, केएस रविकुमार और कोवई सरला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस पीरियड फिल्म का निर्माण स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस ने मिलकर किया है. फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है, छायांकन और संपादन क्रमशः वेत्री पलानीसामी और निषाद यूसुफ ने किया है. 300-350 करोड़ के भारी भरकम बजट वाली फिल्म 'कंगुवा' साल 2024 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.

10 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म कंगुवा 

फिल्म 'कंगुवा' की शूटिंग अलग-अलग महाद्वीपों के 7 अलग-अलग देशों में की गई है. यह प्रागैतिहासिक काल को दर्शाती एक अनूठी फिल्म है. मेकर्स ने एक्शन और सिनेमेटोग्राफी जैसे तकनीकी विभागों के लिए हॉलीवुड के विशेषज्ञों को काम पर रखा है. फिल्म 'कंगुवा' में सबसे बड़ा युद्ध दृश्य भी है, जिसे 10 हजार से ज्यादा लोगों के साथ शूट किया गया.  'कांगुवा' वास्तव में एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका लक्ष्य विश्व भर में 10 भाषाओं में रिलीज करना है. फिल्म कंगुवा 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More:

Shatrughan Sinha ने सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी को लेकर दिया बयान

निखिल आडवाणी ने फिल्म Vedaa की रिलीज को लेकर दिया बयान

Khushi Kapoor ने मां Sridevi की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की अनसीन फोटोज

KBC 16 के पहले एपिसोड में इमोशनल हुए बिग बी, कहा-'मैं नहीं आ सकता...'

Latest Stories