ताजा खबर: कॉमेडी की दुनिया के सुपरस्टार कपिल शर्मा इन दिनों कनाडा में अपने नए कैफे "KAP'S CAFE" की वजह से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह खुशी नहीं, बल्कि हैरानी और डर की है. दरअसल, हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया के सुरे (Surrey) शहर में स्थित इस रेस्टोरेंट पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. यह घटना बुधवार रात (स्थानीय समय) को हुई, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि भारत में कपिल शर्मा के फैंस को भी हैरान कर दिया है.
बब्बर खालसा इंटरनेशनल का हाथ
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख लोग दहशत में हैं.इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. हरजीत सिंह लड्डी, भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा वांछित एक मोस्ट वांटेड आतंकी है. लड्डी ने अपने एक बयान में कहा है कि कपिल शर्मा द्वारा कथित तौर पर दिए गए कुछ बयानों के जवाब में यह हमला किया गया है. हालांकि, इन बयानों की पुष्टि या स्पष्टीकरण अभी तक कपिल या उनकी टीम की ओर से नहीं आया है.
कैफे के उद्घाटन में कपिल खुद थे मौजूद
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2025/07/kapil-sharma-s-cafe-attacked-1752153259-630979.webp)
कपिल शर्मा हाल ही में कनाडा में अपने नए कैफे "KAP’S CAFE" की लॉन्चिंग के लिए पहुंचे थे. उन्होंने खुद कैफे का उद्घाटन किया था और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो और फोटोज भी साझा किए गए थे. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने भी एक वीडियो में कैफे को मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया था. इस गोलीबारी की घटना के बाद अब कैफे की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में व्यस्त हैं कपिल
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/OLlgfT7UaXTYQQocA9SL.jpg)
इस पूरे घटनाक्रम के बीच कपिल शर्मा अपने लोकप्रिय नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीज़न की शूटिंग में व्यस्त हैं. शो को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस हादसे ने उनके फैन्स को चिंता में डाल दिया है. कपिल की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी टीम स्थानीय पुलिस के साथ संपर्क में है.
जांच और सुरक्षा कड़ी
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/9XfSaFk6rXqDLtmuoPHG.jpg)
घटना के तुरंत बाद सुरे पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही कैफे के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने कहा है कि यह एक "टार्गेटेड अटैक" हो सकता है और इसमें किसी गैंग या अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
kapil sharma, kapil sharma cafe, shooting at kapil sharma cafe, kapil sharma cafe in canada, kapil sharma cafe attacked, kapil sharma cafe attacked in canada, Khalistani terrorist, kapil sharma cafe news, kapil sharma news
Read More
Movies Shown Physically Challenged Character:'ब्लैक' से 'फना' तक, जब रिश्तों ने शारीरिक सीमाओं को दी मात
Allu Arjun Upcoming Film: Deepika Padukone-अल्लू अर्जुन की फिल्म में हॉलीवुड की एंट्री! Atlee ला रहे हैं इस हॉलीवुड एक्टर को विलेन बनाकर\
Bollywood Celebs Started Their Career From Television: टीवी से शुरू होकर बॉलीवुड पर छा गए ये सितारे, आज हर दिल पर करते हैं राज
Geetkaar Asad Bhopali Birth Anniversary: वो शायर जिसने रोमांस और दर्द को गीतों में पिरोया